Ad
लीटा की मैट हार्डी से चीटिंग की कहानी प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में फैली हुई है। ये इतनी ज्यादा विवादित थी कि WWE ने इसको लेकर स्टोरीलाइन भी बना दी थी। मैट और लीटा के रिश्ते की शुरुआत 2000 के शुरुआत में हुई थी, जब वो दोनों एक्सट्रीम टीम का हिस्सा थे। ये एटिट्यूट एरा के दौर में काफी फेमस था और ये उनके रिश्ते की शुरुआत भी थी। उनकी रिश्ते में काफी सारी दिक्कते सामने आईँ। साल 2000 के बीच में जब मैट हार्डी चोट की वजह से बाहर हो गए थे तो लीटा एज के साथ हैंगआउट करने लगी। मैट ने सार्वजनिक तौर पर इसकी बात की और इसी कारण की वजह से उन्हें WWE से निकाल दिया गया था। इस रियल लाइफ कहानी का फायदा WWE ने उठाया। WWE ने मैट को फिर से हायर कर लिया और लव ट्राएंगल को लेकर कहानी बना दी थी।
Edited by Staff Editor