Ad
कुछ महीने पहले तक हल्क होगन की हरकतें इंटरनेट पर छाई हुई थी। जिसका खामियाजा उन्हें WWE में उठाना पड़ा था । हैदर क्लाम के साथ उनके सेक्स टेप ने उनकी प्रोफेशनल लाइफ में भूचाल ला दिया था। जिससे उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी असर पड़ा था। होगन की लिंडा होगन के साथ शादी हुई थी। लेकिन इतने सालों के दौरान होगन लिंडा को धोखा देते रहे। लिंडा ने इंटरव्यू के दौरान कहा था, “ हमने पति को धोखा देते देखने काफी दुखद था”। इस जोड़ी ने 2007 में तलाक ले लिया था। हल्क के एक्सट्रामैरिटल संबंध इसकी बड़ी वजह थे।
Edited by Staff Editor