Ad
जॉन सीना की निकी बैला के साथ लव स्टोरी शुरु होने से पहले सीना एलिजाबेथ हबरडे के साथ शादी शुदा थे। एलिजाबेथ जॉन सीना के बारे में खुलासा करने के लिए कोर्ट तक चली गई थी। लेकिन कैनी डोएन की कहानी ने ज्यादा अटैनशन हासिल की। कैनी डोएन, जोकि स्पीरिट स्कवॉड के सदस्य थे। उन्होंने खुलासा किया था कि सीना के कई महिलाओं के साथ संबंध थे। पूर्व WWE वर्कर्स ने कैनी का काफी साथ दिया था। कुछ लोगों ने ये भी दावा किया कि जॉन सीना का कई महिलाओं के साथ संबंध थे। उनकी पत्नी इस बात से पूरी तरह अनजान थी। कई कारणों की वजह से ये आरोप जल्द ही खत्म हो गए। इसके बाद कैनी की WWE में कोई वापसी नहीं होगी और शायद भविष्य में भी नहीं होगी।
Edited by Staff Editor