Ad
मलिना आज भी रेसलिंग बिजनेस में काफी पॉपुलर नाम है। एमएनएम और डीवाज डिवीजन के साथ उनका काम काफी सराहनीय था। एक चीज जिसके बारे में मलिना चाहती हैं कि सब लोग उसके बारे में भूल जाए, वो हैं बतिस्ता के साथ उनका रिलेशन। मलिना जो टफ इनफ कंपीटिशन से निकलकर आईं थी। वो जॉन मोरिसन के प्यार में पड़ गई थी। उनकी लव स्टोरी काफी अच्छी थी, जब तक उन्होंने बतिस्ता के साथ जाना न स्वीकार किया था। एनिमल ने अपनी बायोग्राफी में इस रिश्ते के बारे में लिखा था। माइकल नोक्स के साथ भी उनका रिश्ता था। इसी की वजह से मलिना- मोरीसन का ब्रेक अप हुआ था। कुछ समय बाद उन्होंने पैच अप कर लिया था। अभी उनका रिलेशन चलता रहता है, लेकिन उसका स्टेटस डाउटफुल है।
Edited by Staff Editor