Ad
हम सभी जानते हैं कि कर्ट एंगल की पत्नी ने उनके साथ धोखा किया था, जब उन्होंने जैफ जैरेट के साथ रिश्ता बनाया था। ये बाते हजारों बार सामने आ चुकी है। कम ही लोग जानते हैं कि कर्ट अपनी पत्नी कैरन के साथ वफादार नहीं रहे हैं। कर्ट एंगल ने ये स्वीकार किया था कि उनका किसी महिला के साथ करीब 2.5 साल लंबा रिश्ता था, जब वो कैरन के साथ शादी शुदा था। उसकी महिला ने कैरन को जान से मारने की धमकी दी थी। समय बित जाने के बाद कर्ट और कैरन ने पुरानी बातों को भुला दिया। ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट का जैफ जैरेट के साथ अच्छा रिश्ता है।
Edited by Staff Editor