9&8- जॉन सीना ने टोरी विल्सन और डौन मरी के साथ रिंग में काम किया था
Rebellion 2002 में जॉन सीना ने डौन मरी के साथ टीम बनाकर बिली किडमैन और टोरी विल्सन का सामना किया था। इस मुकाबले में मुख्य रूप से मरी और विल्सन के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही थी। खैर, मैच में सीना और मरी को हार का सामना पड़ा। उस समय सीना बड़े सुपरस्टार नहीं बने थे।
7&6- जॉन सीना ने मरिया कनेलिस के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा था
जॉन सीना और मरिया कनेलिस ने अपने WWE करियर में सिर्फ एक बार साथ काम किया है। दोनों सुपरस्टार्स ने फरवरी 2006 में Raw के एक एपिसोड के दौरान साथ आकर ऐज और लिटा का सामना किया था। इस मुकाबले में सीना और कनेलिस ने जीत हासिल करते हुए सभी को चौंकाया था।
Edited by Ujjaval Palanpure