5- जॉन सीना ने कैंडिस मिशेल के साथ टैग टीम में काम किया
2007 में Raw के जनरल मैनेजर जोनाथन कोचमैन ने उस समय ब्रांड के सारे चैंपियंस को एक मैच में बुक करने का निर्णय लिया। इसके चलते हील और फेस सुपरस्टार्स की टीम बनाई गई। वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस लैंस केड और ट्रेवर मर्डोक ने आईसी चैंपियन उमागा के साथ मिलकर WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना और डीवाज़ चैंपियन कैंडिस मिशेल का सामना किया था। यह सुनने में काफी अजीब था लेकिन मैच धमाकेदार था और अंत में मिशेल और सीना ने जीत हासिल की।
4&3- जॉन सीना ने बैकी लिंच के साथ टीम में बनाकर जेलिना वेगा और एंड्राडे का सामना किया
बैकी लिंच और जॉन सीना को रिंग में साथ देखना काफी बड़ी बात थी। दोनों ने मिलकर SmackDown के दौरान एक टैग टीम मैच में काम किया था। दिग्गजों ने टीम बनाकर एंड्राडे और जेलिना वेगा का सामना किया था। इस मुकाबले में जॉन और बैकी ने काफी आसानी से जीत हासिल कर ली थी।
Edited by Ujjaval Palanpure