स्मैकडाउन का अगला पीपीवी फास्टलेन होने वाला है जिसका मेन इवेंट मैच तय कर दिया गया है। अब चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने खिताब को बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन, केविन ओवंस और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस बार बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ का मैच होना था लेकिन ओवंस और जेन ने बैरन कॉर्बिन पर बैकस्टेज अटैक किया उसके बाद जिगलर को भी पीटा। जिसके बाद ओवंस बनाम कॉर्बिन तो जेन बनाम जिगरल मैच रखा गया। हालांकि इस मैच में शर्त रखी गई कि अगर बैरन और जिगरल हारे तो वो फास्टलेन के मेन इवेंट में नहीं होंगे। हालांकि कॉर्बिन और जिगरल दोनों ने जीत दर्ज की। इसके अलवा यूएस चैंपियन बॉबी रुड, रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल का सैगमेंट देखने को मिला। जिंदर महल ने दोनों सुपरस्टार्स को खल्लास मारके नई स्टोलीलाइन को जन्म दिया। विमेंस डिवीजन में शार्लेट फ्लेयर और सराह लोगन का मैच हुआ। हालांकि इस बार रॉयट स्क्वाड और शार्लेट, नेओमी और बैकी के बीच अनबन देखने को मिली। इस मैच को शार्लेट ने जीत लिया। अब अगले हफ्ते 6 विमेंस टैग मैच होने वाला है।