वीडियो: रोमन रेंस द्वारा इस्तेमाल किए जाने ड्राइव बाय फिनिशिंग मूव पर एक नजर

मौजूदा समय में अगर किसी सुपरस्टार की सबसे ज्यादा बात होती है, तो वो रोमन रेंस ही हैं। शील्ड के पावरफुल सदस्य के तौर पर मेन रोस्टर में करियर की शुरुआत करने वाले रोमन रेंस, अब मंडे नाइट रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हाल में रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में द अंडरटेकर को हराकर उनके करियर को खत्म किया था, इसके अलावा रोमन रेंस लगातार तीसरे साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बने। WWE रोमन रेंस को दूसरा जॉन सीना बनाना चाहती है, इस वजह से उन्हें मेन रोस्टर में दूसरे सुपरस्टार्स की तुलना में अच्छी बुकिंग भी मिलती है। हालांकि रोमन रेंस ने कंपनी के भरोसे को सही साबित भी किया है, उनके प्रदर्शन को देखकर यह कहा भी जा सकता है। बात रोमन रेंस की करें, तो उनके सबसे ताकतवर मूव स्पीयर, सुपरमैन पंच, समोअन ड्रॉप जैसे मूव्स है, लेकिन फिर भी एक मूव और है जिसका इस्तेमाल रोमन रेंस अपने मैच के दौरान अक्सर करते हैं और उन्हें यह मूव काफी पसंद भी है। उस मूव का नाम 'ड्राइव बाय' है, इस मूव में रोप्स के सहारे गिर हुए सुपरस्टार्स के ऊपर रोमन रेंस रिंग के बाहर से आकर पूरी जान लगाकर अपने विरोधी के ऊपर अपने बूट से हमला करते हैं। देखने में यह मूव का इम्पैक्ट इतना नहीं लगता, लेकिन असल में अगर यह मूव सही से कनेक्ट हो जाए, तो यह काफी प्रभावशाली साबित होता है। इस वीडियो में फैंस रोमन रेंस द्वारा दिए गए ड्राइव बाय मूव्स देख सकते हैं:

youtube-cover