Sports Illustrated को हाल ही में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन और WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने अपना इंटरव्यू दिया। ट्रिपल एच (Triple H) ने यहां मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की जमकर तारीफ की। ट्रिपल एच ने कहा कि इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस हैं। जॉन सीना (John Cena) की वापसी पर रोमन रेंस का जो रिएक्शन था उससे भी ट्रिपल एच काफी प्रभावित हुए।WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयानWWE Money in the Bank 2021 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ऐज के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। ये मैच काफी शानदार साबित हुआ और कई नई चीजें इसमें देखने को मिली थी। बड़ी मुश्किल से रोमन रेंस ने इस मैच में जीत हासिल की थी। रॉलिंस की वजह से ऐज को हार का सामना करना पड़ा था। रेंस अपनी जीत का जश्न नहीं मना पाए क्योंकि जॉन सीना ने चौंकाने वाली एंट्री कर दी थी।सीना की एंट्री पर रोमन रेंस के भी होश उड़ गए थे और उनका अलग ही रिएक्शन था। ट्रिपल एच ने अपने इस इंटरव्यू में रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा,रोमन रेंस WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, वो इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। जब फैंस नहीं थे तब उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। अपने कैरेक्टर पर उन्होंने बहुत मेहनत की। सीना की एंट्री के दौरान जो उनका रिएक्शन था वो इस चीज को दर्शाता है। सोचिए इस चीज के लिए रेंस ने कितनी मेहनत लंबे समय से की होगी। इस समय एक अलग लेवल पर रेंस काम कर रहे हैं। अब वो ऐसे मुकाम पर खड़े हैं जहां उन्हें अपने कैरेक्टर के बारे में नहीं सोचना है। अब उन्हें बस अपना काम करना है।THIS. IS. SURREAL.#MITB @JohnCena @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/0XAEOTxcUT— WWE (@WWE) July 19, 2021पिछले साल वापसी के बाद रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था। पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे। तब से लेकर अभी तक रोमन रेंस का हील रन जबरदस्त चल रहा है। रेंस ने कई दिग्गजों के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। द उसोज ने भी अभी तक रेंस का काफी अच्छा साथ दिया। रेंस के कैरेक्टर को इतना बड़ा बनाने में द उसोज का बहुत बड़ा हाथ अभी तक रहा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!