WWE SummerSlam से जुड़े 15 रोचक तथ्य और आंकड़े

2d0f6-1503122933-800

समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी माना जाता है और इस इवेंट के मायने बेहद अधिक है। समरस्लैम का 30वां एडिशन इस साल ब्रुकलिन में होना है। आइए नज़र डालते हैं WWE समरस्लैम से जुड़े 15 रोचक तथ्यों और आंकड़ों पर...


#15 TLC मैच का जन्मस्थल

TLC - टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मुकाबला। WWE में TLC मैच काफी पॉपुलर है और इसका जन्म समरस्लैम 2000 में हुआ था। यह मैच डड्ली बॉयज़, हार्डी बॉयज और ऐज और क्रिस्चन के बीच लड़ा गया था। तीनो टीमें टैग टीम बार-बार अपना सिग्नेचर हथियार लेकर आती थी और इससे फ़्रस्टेट होकर जनरल मैनेजर मिक फोली ने टेबल्स, लैडर्स, चेयर्स को साथ में जोड़ दिया जिससे TLC मैच की शुरुआत हुई।

#14 समरस्लैम 1992 को अमेरिका में एक्चुअल शो के 2 दिन बाद दिखाया गया था

2e452-1503123096-800

समरस्लैम 1992 काफी यादगार इवेंट में से एक है। यह लंदन के वेम्ब्ले स्टेडियम में हुआ था और IC चैंपियनशिप के लिए ब्रेट हार्ट और डेवी बॉय स्मिथ के बीच तगड़ा मैच हुआ था। समरस्लैम पहले वॉशिंगटन में होने वाला था लेकिन बाद में इसे वेम्ब्ले में शिफ्ट किया गया। यह इवेंट 29 अगस्त को हुआ था लेकिन उसे अमेरिका में 31 अगस्त को दिखाया गया था।

#13 समरस्लैम का पहला मेन इवेंट

2170b-1503125339-800

सबसे पहला समरस्लैम 1988 में हुआ था और इसके मेन इवेंट में मेगा पावर्स VS मेगा बक्स के बीच भिड़ंत हुई थी। टेड डी बियासी और आंद्रे द जायंट मेगा बक्स थे और उनके सामने रैंडी सैवेज और हल्क होगन की जोड़ी थी।

#12 ओपनिंग और क्लोज़िंग

aa000-1503125428-800

एकमात्र WWE सुपरस्टार जिन्होंने समरस्लैम पीपीवी को ओपन और क्लोज किया है वह हैं अल्बर्टो डेल रियो। 2011 के समरस्लैम में उन्होंने पहले मैच, छह मैन टैग टीम में हिस्सा लिया जहां उनकी टीम में मिज़ और र ट्रुथ थे। विरोधी टीम में कोफ़ी किंग्स्टन , जॉन मॉरिसन और रे मिस्टीरियो थे और इस बेबीफेस टीम ने मैच जीता था। डेल रियो ने इस इवेंट के आखिरी मैच में अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट से कैश इन किया था और सीएम पंक को हराकर चैंपियन बन थे।

#11 सबसे ज्यादा हार

d4269-1503125505-800

समरस्लैम में सबसे ज्यादा हार जॉन सीना के नाम है। लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि वह काफी सारे समरस्लैम में इन्वॉल्व रहे हैं। सीना को बैरन कोर्बिन के खिलाफ लड़ना है और उन्होंने अब तक 8 समरस्लैम मैच हारे हैं। बुकर टी और जैफ़ हार्डी ने पांच मुकाबले हारे हैं।

#10 सबसे ज्यादा मुकाबले

a89eb-1503125664-800

समरस्लैम में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड द अंडरटेकर के नाम है। उन्होंने समरस्लैम में 15 मुकाबले खेले हैं जिनमें 9 में उनकी जीत हुई है। उनका पहला मैच 1992 में था जहां उन्होंने कमाला को हराया था और अपने आखिरी समरस्लैम में उन्होंने 2015 में ब्रॉक लैसनर को हराया।

#9 सबसे बढ़िया जीत-हार रिकॉर्ड

74d65-1503125750-800

समरस्लैम में सबसे अच्छा जीत-हार रिकॉर्ड हल्क होगन के नाम है। होगन ने समरस्लैम में छह मुकाबले जीते हैं और एक भी मुकाबला नहीं हारा है। हल्क होगन के बाद अल्टीमेट वारियर का नंबर है जिनके नाम 5-0 का रिकॉर्ड है।

#8 सबसे ज्यादा लगातार मुकाबले

57796-1503125829-800

जॉन सीना इस समरस्लैम में बैरन कोर्बिन के साथ भिड़ेंगे। सीना का कोर्बिन के साथ मैच उनका समरस्लैम में लगातार 14वां मैच होगा जो ऑल टाइम रिकॉर्ड है। इसे तोड़ना नामुमकिन नज़र आता है।

#7 समरस्लैम में US चैंपियनशिप

7dbcb-1503125937-800

ब्रांड स्प्लिट होने के बाद US चैंपियनशिप की इम्पोर्टेंस काफी बढ़ गई और जहां तक समरस्लैम की बात है यह चैंपियनशिप पीपीवी में सिर्फ दो बार बदली गई है। 2005 में क्रिस बेन्वा ऑर्लैंडो जॉर्डन को हराकर चैंपियन बने थे और 2015 में सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना को हराकर US टाइटल जीता था।

#6 समरस्लैम में IC चैंपियनशिप

0cfb3-1503126272-800

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप समरस्लैम में काफी बार डिफेंड की गई है और इस पीपीवी के इतिहास में कई अलग-अलग IC चैंपियन बने हैं।समरस्लैम में अबतक 14 बार IC चैंपियनशिप चेंज हुई है।

#5 दो मैच के बीच सबसे बड़ा गैप

e3230-1503126512-800

जब हम प्रोफेशनल रैसलिंग की बात करते हैं तो हल्क होगन का नाम हमेशा सामने आता है। हल्क होगन ने समरस्लैम 1991 के बाद अपना अगला मैच समरस्लैम 2005 में खेला था और दो मैचों के बीच सबसे लम्बे समय का रिकॉर्ड उनके नाम है। होगन ने समरस्लैम 1991 के मेन इवेंट में अल्टीमेट वारियर के साथ टीम अप करते हुए स्लॉटर, जनरल अदनान और मुस्तफा को हराया था। होगन का अगला मैच 2005 में हुआ जहां उन्होंने शॉन माइकल्स को मात दी।

#4 सभी टाइल्स के नए विजेता

d0c2c-1503126605-800

समरस्लैम 2014 में जितने भी टाइटल मैच हुए थे सभी मुकाबलों को चैलेंजर ने जीता था। उस रात WWE डिवाज़ चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबले हुए थे और तीनों टाइटल के नए विजेता बने थे।

#3 कोई टाइटल चेंज नहीं

eaabe-1503126718-800

2003 के समरस्लैम में 5 टाइटल मैच हुए थे। WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप, WWE टैग टीम चैंपियनशिप, US चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप। लेकिन सभी डिफेंडिंग चैंपियंस ने उस रात अपना टाइटल रिटेन किया था।

#2 समरस्लैम में कैश इन

e0fd8-1503126825-800

कार्मेला के समरस्लैम में MITB से कैश इन करने की बातें चल रही है। जहां तक MITB कैश इन की बात है, समरस्लैम में दो बार ऐसा हुआ है। अल्बर्टो डेल रियो ने समरस्लैम 2011 में कैश इन किया था और सीएम पंक को हराया था, वहीं रैंडी ऑर्टन ने डेनियल ब्रायन के ख़िलाफ 2013 में कैश इन किया था।

#1 ब्रेट हार्ट - समरस्लैम के ट्रिपल क्राउन विजेता

b4cf8-1503126925-800

ब्रेट हार्ट WWE के लेजेंड हैं। ब्रेट के नाम 5 WWE चैंपियनशिप, 2 IC चैंपियनशिप, 2 टैग टीम चैंपियनशिप, 2 WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और 2 किंग ऑफ़ द रिंग हैं। ब्रेट हार्ट समरस्लैम में ट्रिपल क्राउन विजेता भी बन चुके हैं। 1990 में उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप जीती, 1991 में IC चैंपियनशिप और 1997 में WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।

लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications