#14 समरस्लैम 1992 को अमेरिका में एक्चुअल शो के 2 दिन बाद दिखाया गया था
समरस्लैम 1992 काफी यादगार इवेंट में से एक है। यह लंदन के वेम्ब्ले स्टेडियम में हुआ था और IC चैंपियनशिप के लिए ब्रेट हार्ट और डेवी बॉय स्मिथ के बीच तगड़ा मैच हुआ था। समरस्लैम पहले वॉशिंगटन में होने वाला था लेकिन बाद में इसे वेम्ब्ले में शिफ्ट किया गया। यह इवेंट 29 अगस्त को हुआ था लेकिन उसे अमेरिका में 31 अगस्त को दिखाया गया था।
Edited by Staff Editor