समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी माना जाता है और इस इवेंट के मायने बेहद अधिक है। समरस्लैम का 30वां एडिशन इस साल ब्रुकलिन में होना है। आइए नज़र डालते हैं WWE समरस्लैम से जुड़े 15 रोचक तथ्यों और आंकड़ों पर... #15 TLC मैच का जन्मस्थल TLC - टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मुकाबला। WWE में TLC मैच काफी पॉपुलर है और इसका जन्म समरस्लैम 2000 में हुआ था। यह मैच डड्ली बॉयज़, हार्डी बॉयज और ऐज और क्रिस्चन के बीच लड़ा गया था। तीनो टीमें टैग टीम बार-बार अपना सिग्नेचर हथियार लेकर आती थी और इससे फ़्रस्टेट होकर जनरल मैनेजर मिक फोली ने टेबल्स, लैडर्स, चेयर्स को साथ में जोड़ दिया जिससे TLC मैच की शुरुआत हुई।