हम जो सुपरस्टार को अपने टीवी स्क्रीन पर देखते है वो उनका काम है लेकिन हमें लगता है कि वो असल जिदंगी में भी ऐसे ही होंगे जो हर वक्त लड़ते रहते हैं। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि रिंग के बाद इन सभी सुपरस्टार्स की लाइफ काफी अच्छी है। जैसा की एक आम इंसान अपने काम के बाद पार्टी करता है वैसे ही ये सुपरस्टार भी अपने काम के बाद शानदार अंदाज से पार्टियां करते है। सुपरस्टार पार्टियों के जरिए अपनी चोट अपने प्रदर्शन और तनाव को भूल जाते है। रिंग में भले ही एक-दूसरे के दुश्मन है लेकिन जब पार्टी की बात आती है तो ये सब एक साथ हो जाते हैं। चलिए पार्टी करते हुए कुछ सुपरस्टार्स की तस्वीरों पर नजर डालते है-
14 कैंडिस मिशेल और जैफ हार्डी एक नाइट क्लब में साथ नाचते हुए दिखे थे।
13 रैसलिंग के दो दिग्गज गोल्डबर्ग और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक साथ एक पार्टी में बीयर पीते हुए।
Advertisement
12 जॉन सीना और निकी बेला की पार्टी करते हुए तस्वीर सामने आई
1 / 5
NEXT
Published 11 Feb 2017, 11:24 IST