मौजूदा समय में WWE में शामिल सभी कपल्स सुपरस्टार्स पर एक नजर

There are a number of real-life WWE couples at present

#11 एलेक्सा ब्लिस और बडी मर्फी

Ad
Alexa Bliss and Buddy Murphy have been dating since their time working together in NXT

एलेक्सा ब्लिस और बडी मर्फी ने NXT में एक साथ शुरुआत की थी और ये दोनों एक समय पर एक साथ थे लेकिन फिर एलेक्सा ब्लिस मेन रोस्टर का हिस्सा बन गईं जबकि बडी मर्फी 205 लाइव का हिस्सा बनें। एलेक्सा ब्लिस ने अपने काम से लोगों को इम्प्रेस किया और ये दोनों टोटल डीवाज़ में अपने रिश्ते को स्क्रीन पर दिखाते हुए नज़र आए, लेकिन इस समय एंगेज़्ड होने के बावजूद ये अभी भी शादी के बंधन में जाने के लिए जल्दबाज़ी नहीं कर रहे हैं।

Ad

#10 लाना और रुसेव

Lana and Rusev have been working together since 2013

2013 की डीवा सर्च का हिस्सा रहीं लाना ने NXT में काफी अच्छा काम किया और फिर इनका डेव्लपमेंटल में काम देखकर इन्हें रुसेव के साथ एक कहानी का हिस्सा बनाया गया जहाँ इन्होने अच्छा काम किया जिसकी वजह से इन दोनों को मेन रोस्टर भेज दिया गया जहाँ ये अब भी एक साथ ही काम करते हैं। 2016 में जब इन्होंने शादी करने का फैसला किया तो कंपनी ने उसे अपने शो टोटल डीवाज़ में फिल्म करना चाहा, और उसे काफी पसंद किया गया। लाना ने रिंग में काम किया है लेकिन कंपनी इन्हें अब भी एक मैनेजर की तरह ही इस्तेमाल करना चाहती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications