WWE फैंस के हिसाब से कोई भी एरा हो, लेकिन सबसे ज्यादा इज्ज़त अंडरटेकर ने ही कमाई है। इसी वजह से उन्हें ऑल टाइम ग्रेटेस्ट रैसलर भी कहा जा सकता है। एक ऐसा करियर जोकि दो दशक से भी ऊपर तक चला है। डैडमैन ने अपने करियर किसी को भी निराश नहीं किया। टेकर को जो भी किरदार दिया गया, उन्होंने उसे बेहतरीन तरीके से निभाया और वो कंपनी के वफादार रैसलर में से एक भी रहे। मौजूदा समय में इंटरनेट का काफी उपयोग होता है, इसी लिए हम फैंस के लिए अंडरटेकर की WWE के बाहर की कुछ बेहतरीन तस्वीरें लेकर आए है। आइए नज़र डालते है ऐसी ही कुछ तस्वीरों पर: 1- रैसलमेनिया 21 के विज्ञापन में डिर्ट हैरी के किरदार में 2- अंडरटेकर अपने बेटे के साथ 3- अंडरटेकर और न्यू जनरेशन रोस्टर