गोल्डबर्ग अपने करियर WCW में, आखिरी 90 के दशक से 2000 दशक के शुरू में बड़ी हस्ती थे। 2003 में वे WWE से जुड़े लेकिन एक साल के अंदर उन्होंने कंपनी छोड़ दी।करीब 12 साल बाद उन्होंने पिछले साल WWE में वापसी की, आते ही उन्होंने लैसनर को सर्वाइवर सीरीज में मात्र दो मिनट में हरा दिया। इस समय वो WWE में सभी के चहेते है। फैंस उनके आने का इंतजार करते हैं। फास्टलेन में अब उनका मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस से होना है, और इसके बाद रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी शानदार फाइट देखने को मिलेगी। ये रहे गोल्डबर्ग से जुडी 15 बातें जिन्हें शायद आप नहीं जानते।
YouTube पर हमें फॉलो करें
Edited by Staff Editor