ऐसा माना जाता है कि हर इंसान के 7 हमशक्ल होते हैं, और ये ज़रूरी नहीं कि वो एक जैसे दिखें लेकिन उनमें कुछ समानताएं तो होती हैं। अब बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार और WWE के रैसलर शॉन माइकल्स को ही देख लीजिए। इन दोनों की शक्ल और इनके काम लगभग एक जैसे ही हैं, क्योंकि दोनों ही एंटरटेन करते हैं और दोनों काफी फिट भी हैं।इनके बीच ये तुलना एक लंबे समय से हो रही है, और कई फैंस ने तो ये भी चाहा था कि ये दोनों एक मैच लड़ें। अक्षय कुमार की फुर्ती और शॉन माइकल्स की चुस्ती किसी भी एरीना के साथ-साथ दुनियाभर के WWE यूनिवर्स को काफी खुश कर देगी, और इसकी वजह से ना सिर्फ बॉलीवुड और WWE एक दूसरे से काफी रूबरू हो जाएंगे बल्कि काफी सारा मनोरंजन भी होगा।ऐसा नहीं है कि सिर्फ शॉन माइकल्स और अक्षय कुमार की शक्लें एक दूसरे से मिलती हैं, बल्कि ऐसे कई रैसलर्स हैं जिनकी शक्लें दूसरे से मिलती हैं, और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 15 रैसलर्स के बारे में बताने वाले हैं:#15 जैक रायडर और ब्रैडली कूपरब्रैडली कूपर हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं और उनकी फिल्म 'ए स्टार इज़ बॉर्न' हाल में रिलीज़ हुई है तो वहीँ जैक रायडर WWE के काफी नामी रैसलर हैं जिन्हें फैंस उनके ब्रोस्की वाली गिमिक के लिए जानते हैं। ब्रैडली कूपर का कद 6' 1" है जबकि जैक राइडर 6' 2" के हैं और इसके अलावा इनके चेहरे की बनावट और इनकी मुस्कान के साथ साथ इनकी कद-काठी एक जैसी ही है, इसलिए अगर फैंस इन्हें एक दूसरे की कार्बन कॉपी कहते हैं तो वो बिल्कुल सही है।इन दोनों ने एक दूसरे का आमना-सामना नहीं किया है, इसलिए अगर ऐसा कभी होगा तो उससे फैंस का मनोरंजन ही होगा।Get WWE News in Hindi here