रॉयल रंबल मैच WWE के लिए सबसे असंगत रहा है। इसमें 1993 से विजेता को चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जाता है। इस शो को फैंस बड़ी तल्लीनता से देखते हैं और बेसब्री से इंतजार करते हैं। ये मैच बेहद आनंदमयी है, पर इसके अंत ने कई बार निराश किया है। इस शो पर कभी सही तो कभी गलत विजेता मिले हैं और ये साल सबसे ज़्यादा ध्यान में आते हैं:
1990
विजेता: हल्क होगन जीतना चाहिए था: अल्टीमेट वारियरये मैच भले ही उस चैंपियनशिप वाले मौके की प्रथा से पहले हुआ था, पर इस जीत का कोई लाभ नहीं था।हल्क होगन वैसे भी इस टाइटल को रैसलमेनिया 6 पर हारने वाले थे, पर अगर अल्टीमेट वारियर को ये जीत मिलती तो उन्हें टोरंटो में रैसलमेनिया तक जाते हुए ज़्यादा मोमेंटम मिल जाता। इस जीत ने लम्बे समय में कहानियों को कोई ज़्यादा फायदा नहीं पहुंचाया।
1994
कौन जीता: ब्रेट हार्ट और लेक्स ल्यूगर जीतना चाहिए था: सिर्फ ब्रेट हार्ट को1994 का रॉयल रंबल एकदम अजीब था क्योंकि लेक्स ल्यूगर जल्द ही WCW में जाकर मंडे नाइट वार्स का हिस्सा बनने वाले थे। इसकी वजह से ये ज़रूरी था कि सिर्फ ब्रेट ही जीतते और उन्हें मैडिसन स्क्वायर गार्डन में जीतना ही था, तो ये कॉइन टॉस करवाकर कोई फायदा नहीं हुआ।
1997
कौन जीता: स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जीतना चाहिए था: द अंडरटेकरट्रिक से जीतने वाले स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की जीत से रैसलमेनिया पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। वो अलग बात है कि शॉन माइकल्स के 'लॉस्ट माइ स्माइल' प्रोमो ने भी उस समय के प्लान्स को दरकिनार कर दिया था। उस समय स्टोन कोल्ड भले ही एक बड़ी बात थे, पर इतने भी नहीं। उनके लिए अगला साल ही बेहतर था। इस सबके बीच में द अंडरटेकर ही इकलौते रैसलर हैं जिन्हें जीत मिलनी चाहिए थी।
1999
कौन जीता: विंस मैकमैहन जीतना चाहिए था: स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिनइस मैच की कहानी स्टोन कोल्ड और विंस की लड़ाई पर आधारित थी। विंस ने यहां जीतकर अगले ही दिन टाइटल का मौका छोड़ दिया था, और आखिरकार स्टोन कोल्ड ने ही इसे जीता, तो फिर विंस को जिताने का फायदा क्या?
2000
इस मैच में बिग शो और रॉक एक दूसरे के आमने सामने थे, और फिर ये समझ नहीं आया कि आखिरकार किसके पैर सबसे पहले नीचे आए? बिग शो या रॉक? इसकी वजह से ये दोनों और मिक फोली, ट्रिपल एच को चैलेंज करने गए, और आखिरकार ये मैच रॉक ने जीता। कमाल की बात ये है कि मैकमैहन परिवार के वहां होने से ये और अजीब सा लग रहा था। बैकलैश पर रॉक और ट्रिपल एच एक दूसरे से 1 ऑन 1 लड़े थे, और यही पहले होना चाहिए था।
2006
कौन जीता: रे मिस्टीरियो जीतना चाहिए था: रैंडी ऑर्टन2005 में रैंडी और अंडरटेकर के बीच का फ़्यूड बहुत ज़बरदस्त था। उसके बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें ही रैसलमेनिया पर कर्ट के साथ लड़ने का मौका मिलेगा, पर हुआ इसके उलट, और रे मिस्टीरियो जीत गए। आखिर में ये मैच एक ट्रिपल थ्रेट ही हुआ पर उसकी वजह से रैंडी पर से स्पॉटलाइट खत्म हो गई। मिस्टीरियो का जीतना एडी गुरेरो के सम्मान से जुड़ा हुआ था। वैसे भी मिस्टीरियो की जीत ने कंपनी को कोई बड़ी कहानी नहीं दी।
2011
कौन जीता: अल्बर्टो डेल रियो जीतना चाहिए था: सीएम पंक40 लोगों के रॉयल रंबल का फैसला बेकार था और उससे भी ज़्यादा बेकार था विजेता के रूप में अल्बर्टो का चुनाव। उनका ऐज के साथ रैेसलमेनिया पर मैच भी एक ऐसा ही निर्णय था। वो फैंस से हीट नहीं प्राप्त कर पाते थे। उस साल सीएम पंक एक अलग ही रूप में थे और समर में उनका रूप और भी बेहतर हुआ। अगर उन्हें रॉयल रंबल मैच में विजेता बना देते तो वो फैंस से हीट भी प्राप्त करते। उस साल रॉक का आना और मिज़-सीना का मैच इसलिए था ताकि अगले साल हम इन दो बेहतरीन रैसलर्स के बीच एक मैच देख सकें, पर पंक को जीतना ही चाहिए था।
2012
कौन जीता: शेमस जीतना चाहिए था: क्रिस जैरिको2012 भी 2011 की तरह ही था और भले ही शेमस वहां और रैेसलमेनिया पर जीते हों, पर उस समय सीएम पंक एक नए राह पर थे और क्रिस जैरिको की वापसी ने धूम मचाई हुई थी। अगर ऐसा होता तो पंक-जैरिको के बीच एक मैच कमाल होता।
2013
कौन जीता: जॉन सीना जीतना चाहिए था: रायबैकजब 2012 समाप्त हो रहा था, तब ये माना जा रहा था कि रायबैक का करियर ग्राफ अच्छा है, और 2013 में उसके आगे बढ़ने की उम्मीद थी। उसकी जगह कंपनी ने जॉन सीना को रॉयल रंबल जीतने का मौका दिया, जो कि कुछ को ही पसंद आया। असल में तब WWE नए टैलेंट को उतना बढ़ावा नहीं दे रही थी, और शायद यही वजह है कि 2015 से उनके टीवी ऑडियंस में 20% की गिरावट आई है।
2014
कौन जीता: बतिस्ता जीतना चाहिए था: डैनियल ब्रायनइस साल तक डैनियल ब्रायन एक बहुत बड़ा नाम बन चुके थे और अगर देखा जाए तो ये उम्मीद थी कि वो रॉयल रंबल पर ज़रूर आएंगे और रैेसलमेनिया पर हम उन्हें देखेंगे। उसकी जगह आए हॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके बतिस्ता और उन्होंने ये मैच जीत लिया। ज़ाहिर सी बात है कि कम्पनी ने इनकी सफलता को भुनाने की कोशिश की, पर रैंडी ऑर्टन के साथ इनका मैच कोई नहीं देखना चाहता था। कुछ छोटे फेरबदल करके कम्पनी ने इस मैच को तो अपनी सही स्थिति में पहुंचा दिया, पर ये एक सही निर्णय नहीं था।
2015
कौन जीता: रोमन रेंस जीतना चाहिए था: डैनियल ब्रायन2014 में तो भले ही डैनियल ब्रायन इस मैच का हिस्सा ना रहे हों, पर रैसलमेनिया 30 पर उनकी जीत एक अच्छा कदम था। उस मैच में जीता टाइटल कुछ समय बाद उन्हें एक चोट की वजह से छोड़ना पड़ गया था। उन्होंने वापसी करने के बाद खुद को 2015 रॉयल रंबल का एक प्रतियोगी बताया था, पर उनका जल्द एलिमिनेट किया जाना एक ऐसी घटना थी जिसने फैंस को नाराज़ कर दिया। उससे ज़्यादा गुस्से वाली बात फैंस को ये लग रही थी जब केन या बिग शो इस मैच के संभावित विजेता बनने वाले थे। कमाल की बात ये थी कि रोमन ने इस मैच को जीता और फैंस ने तबसे लेकर आजतक विंस के इस फैसले को स्वीकार नहीं किया है।
2016
कौन जीता: ट्रिपल एच जीतना चाहिए था: डीन एम्ब्रोज़अब 2015 में कंपनी ने रोमन को सबसे प्रभावशाली रैसलर साबित करने का प्रयास किया पर वो भी चारों खाने चित पड़ गया। इन समय तक ऑथोरिटी वाली कहानी एक अच्छे स्तर पर पहुंच चुकी थी, और कंपनी ने रोमन को बेहतर दिखाने के लिए उनके सामने अड़चनों की एक बाढ़ सी लगा दी। उसके साथ ही ये फैसला भी कि रॉयल रंबल मैच उनके टाइटल के लिए होगा। उस समय तक शील्ड के टूटने के बाद से डीन खुद को लूनाटिक फ्रिंज की तरह स्थापित कर चुके थे, और अगर वो इस मैच को जीतते या फिर एक हील की तरह वो रैसलमेनिया पर रोमन के खिलाफ जाते तो एक धमाल होता, पर, WWE ने उन्हें ब्रॉक के हाथों हार दिला दी और ट्रिपल एच को जीत।
2017
कौन जीता: रैंडी ऑर्टन जीतना चाहिए था: ब्रे वायट2016 के अंत में जिस तरह से ब्रे और रैंडी की कहानी चल रही थी उससे ये उम्मीद थी कि ब्रे रॉयल रंबल पर जीत दर्ज करेंगे, पर उसके उलट रैंडी को जीत मिल गई।इसके बाद उन्हें एलीमिनेशन चेंबर में जीत मिली पर ऐसा लग रहा था जैसे वो रैंडी को रैसलमेनिया तक गति प्रदान कर रहे हों। अगर ब्रे रॉयल रंबल जीतकर रैसलमेनिया में जॉन सीना संग लड़ते और जीत जाते तो ये उनके 2014 रैसलमेनिया में मिली पराजय की व्यथा कम कर देता। इस साल पहले ब्रे ने रैंडी और फिर रैंडी ने जिंदर के लिए जॉबर का ही काम किया है।
2018
किसे जीतना चाहिए: ब्रॉन स्ट्रोमैन कौन जीतेगा: कोई अन्यअब जब इस शो पर एक ट्रिपल थ्रेट मैच है, और उसमें से अगर हम ये मान लें कि ब्रॉन इस मैच का हिस्सा होंगे। वहीं समोआ जो भी इस मैच को जीतने के हकदार हैं, पर इसके विपरीत जॉन सीना या नाकामुरा जीत सकते हैं। सीना का जीतना सही निर्णय नहीं है और नाकामुरा ने पिछले साल कोई ऐसा धमाल नहीं मचाया है, पर फैंस उनके और एजे स्टाइल्स के बीच एक मैच देखना चाहते हैं तो इस विजय पर विचार किया जा सकता है। वहीं महिला वर्ग में असुका इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार हैं, और उन्होंने 2017 के महज 2 महीने में ही खुद की एक विशिष्ट पहचान बना ली हैं। जहां तक हम समझ सकते हैं, तो शायद उन्हें रोंडा राउजी से रैसलमेनिया पर हारना पड़ेगा, पर ये एक बेकार निर्णय होगा। लेखक: सीज़र ऑगस्टस, अनुवादक: अमित शुक्ला