2014
Ad

इस साल तक डैनियल ब्रायन एक बहुत बड़ा नाम बन चुके थे और अगर देखा जाए तो ये उम्मीद थी कि वो रॉयल रंबल पर ज़रूर आएंगे और रैेसलमेनिया पर हम उन्हें देखेंगे। उसकी जगह आए हॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके बतिस्ता और उन्होंने ये मैच जीत लिया। ज़ाहिर सी बात है कि कम्पनी ने इनकी सफलता को भुनाने की कोशिश की, पर रैंडी ऑर्टन के साथ इनका मैच कोई नहीं देखना चाहता था। कुछ छोटे फेरबदल करके कम्पनी ने इस मैच को तो अपनी सही स्थिति में पहुंचा दिया, पर ये एक सही निर्णय नहीं था।
Edited by Staff Editor