2015
Ad

2014 में तो भले ही डैनियल ब्रायन इस मैच का हिस्सा ना रहे हों, पर रैसलमेनिया 30 पर उनकी जीत एक अच्छा कदम था। उस मैच में जीता टाइटल कुछ समय बाद उन्हें एक चोट की वजह से छोड़ना पड़ गया था। उन्होंने वापसी करने के बाद खुद को 2015 रॉयल रंबल का एक प्रतियोगी बताया था, पर उनका जल्द एलिमिनेट किया जाना एक ऐसी घटना थी जिसने फैंस को नाराज़ कर दिया। उससे ज़्यादा गुस्से वाली बात फैंस को ये लग रही थी जब केन या बिग शो इस मैच के संभावित विजेता बनने वाले थे। कमाल की बात ये थी कि रोमन ने इस मैच को जीता और फैंस ने तबसे लेकर आजतक विंस के इस फैसले को स्वीकार नहीं किया है।
Edited by Staff Editor