2016
Ad

अब 2015 में कंपनी ने रोमन को सबसे प्रभावशाली रैसलर साबित करने का प्रयास किया पर वो भी चारों खाने चित पड़ गया। इन समय तक ऑथोरिटी वाली कहानी एक अच्छे स्तर पर पहुंच चुकी थी, और कंपनी ने रोमन को बेहतर दिखाने के लिए उनके सामने अड़चनों की एक बाढ़ सी लगा दी। उसके साथ ही ये फैसला भी कि रॉयल रंबल मैच उनके टाइटल के लिए होगा। उस समय तक शील्ड के टूटने के बाद से डीन खुद को लूनाटिक फ्रिंज की तरह स्थापित कर चुके थे, और अगर वो इस मैच को जीतते या फिर एक हील की तरह वो रैसलमेनिया पर रोमन के खिलाफ जाते तो एक धमाल होता, पर, WWE ने उन्हें ब्रॉक के हाथों हार दिला दी और ट्रिपल एच को जीत।
Edited by Staff Editor