2018
Ad

अब जब इस शो पर एक ट्रिपल थ्रेट मैच है, और उसमें से अगर हम ये मान लें कि ब्रॉन इस मैच का हिस्सा होंगे। वहीं समोआ जो भी इस मैच को जीतने के हकदार हैं, पर इसके विपरीत जॉन सीना या नाकामुरा जीत सकते हैं। सीना का जीतना सही निर्णय नहीं है और नाकामुरा ने पिछले साल कोई ऐसा धमाल नहीं मचाया है, पर फैंस उनके और एजे स्टाइल्स के बीच एक मैच देखना चाहते हैं तो इस विजय पर विचार किया जा सकता है। वहीं महिला वर्ग में असुका इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार हैं, और उन्होंने 2017 के महज 2 महीने में ही खुद की एक विशिष्ट पहचान बना ली हैं। जहां तक हम समझ सकते हैं, तो शायद उन्हें रोंडा राउजी से रैसलमेनिया पर हारना पड़ेगा, पर ये एक बेकार निर्णय होगा। लेखक: सीज़र ऑगस्टस, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor