2011
Ad

40 लोगों के रॉयल रंबल का फैसला बेकार था और उससे भी ज़्यादा बेकार था विजेता के रूप में अल्बर्टो का चुनाव। उनका ऐज के साथ रैेसलमेनिया पर मैच भी एक ऐसा ही निर्णय था। वो फैंस से हीट नहीं प्राप्त कर पाते थे। उस साल सीएम पंक एक अलग ही रूप में थे और समर में उनका रूप और भी बेहतर हुआ। अगर उन्हें रॉयल रंबल मैच में विजेता बना देते तो वो फैंस से हीट भी प्राप्त करते। उस साल रॉक का आना और मिज़-सीना का मैच इसलिए था ताकि अगले साल हम इन दो बेहतरीन रैसलर्स के बीच एक मैच देख सकें, पर पंक को जीतना ही चाहिए था।
Edited by Staff Editor