WWE के 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने खुद को रेसलिंग बिजनेस का लेजेंड बनाया है और वर्तमान समय में वह हॉलीवुड में भी अपने पांव जमा चुके हैं। हमने देखा है कि सीना ने रेसलिंग में सबकुछ हासिल करने के बाद दूसरा रास्ता अपनाया है, लेकिन फैंस ने अब भी उनके WWE में वापसी को लेकर उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल जून के अंत में सीना की वापसी देखने को मिल सकती है।ब्रैड शेपर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून में हमें सीना की WWE में वापसी देखने को मिल सकती है।उन्होंने कहा, मैंने आज WWE में एक सूत्र से बात की और उन्होंने बताया कि इस साल जून में जॉन सीना की वापसी की उम्मीदें हैं। मेरे पास फिलहाल उनकी वापसी का निश्चित समय या क्रिएटिव प्लान नहीं है, लेकिन मुझे यह पता है कि वह वापसी करने वाले हैं।WWE SummerSlam@SummerSlamConsider @WWERomanReigns' attitude ADJUSTED.#SummerSlam #UniversalTitle @JohnCena09:25 AM · Aug 22, 20213365660Consider @WWERomanReigns' attitude ADJUSTED.#SummerSlam #UniversalTitle @JohnCena https://t.co/X1t28DiiIQहमने आखिरी बार जॉन सीना की वापसी Money in the Bank 2021 में देखी थी। सीना ने वापसी करते हुए रोमन रेंस के साथ फिउड की शुरुआत की थी। दोनों के बीच SummerSlam में मैच हुआ था जिसमें सीना को हार मिली थी।मार्क हेनरी के मुताबिक जॉन सीना की एंट्री सबसे बेहतरीनAEW में बैकस्टेज ऑफिशियल के रूप में अपने काम का मार्क हेनरी जमकर लुत्फ ले रहे हैं। वह इसके अलावा शो और पोडकास्ट में भी दिखाई देते रहते हैं। हाल ही में एक शो में वह WrestleMania इतिहास की बेस्ट एंट्रियों के बारे में बात कर रहे थे और हेनरी ने सीना को अपना फेवरिट बताया था। हेनरी ने WrestleMania 25 में की गई सीना की एंट्री को याद दिलाते हुए कहा कि इसने उन्हें दोबारा रेसलिंग फैन बना दिया था।हेनरी ने कहा, उस एंट्री ने मुझे दोबारा फैन बना दिया और मैं जॉन सीना को जानता था। मैच खत्म होने के बाद वह मेरे पास आए थे और उन्होंने मैच में कई प्रभावशाली चीजें की थी। वह, बिग शो और ऐज एक ही समय में तो कैसे आप उसे नहीं पसंद करेंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!