12 बार के WWE चैम्पियन रह चुके रैंडी ऑर्टन इस साल के रॉयल रंबल विजेता भी हैं। वैसे तो रैंडी ऑर्टन की WWE में अलग ही पहचान है, लेकिन उनकी सबसे खास बात यह है कि वो अपने आप को किसी भी किरदार में ढाल लेते हैं। ऑर्टन फेस और हील दोनों ही किरदारों को बखूबी निभाया है और यहाँ तक कि फैंस भी उनको दोनों ही रूपों में समर्थन करते हैं, इसी कारण वो हमेशा ही एक किरदार में नज़र नहीं आते। पिछले कुछ समय से रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली को जॉइन कर रखा था, लेकिन दो हफ्तों पहले ऑर्टन ने ब्रे वायट के गढ़ में जाकर सिस्टर एबीगेल के साथ-2 उनके पूरे बैकयार्ड को जला दिया था, उसके बाद पिछले हफ्ते ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स को हराकर अपने आप को नंबर 1 कंटेंडर बनाया था। अक्सर हम जब ऑर्टन की बात करते है, तो उनके सबसे खतरनाक मूव RKO की बात जरूर होती है, उनके RKO की एक खास बात यह भी है कि वो इस मूव को किसी भी स्थिति में दे सकते है। लेकिन RKO के अलावा उनका पावरस्लैम भी काफी खतरनाक है, वो इस मूव का इस्तेमाल बड़ी समझदारी से करते हैं। वो इस मूव को कई भी किसी भी जगह दें सकते है और वो इस मूव का प्रयोग ज़्यादातर समय RKO देने से पहले करते है। उनके पावरस्लैम से अबतक कोई भी सुपरस्टार नहीं बच पाया है। इस वीडियो में आप रैंडी ऑर्टन के 17 पावरस्लैम देख सकते है, जो उन्होंने अचानक से दिए हो।