WWE: WWE के अंदर पिछले 12 महीनों में कई अलग-अलग तरह की चीज़ें होती देखी गई हैं। विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) की रिटायरमेंट के बाद कंपनी को एक नई मैनेजमेंट टीम मिली, कई नामी सुपरस्टार्स की वापसी करवाई गई और किसी ने इस साल मेन रोस्टर पर आने के बाद खूब सफलता हासिल की।हर बार की तरह कंपनी के लिए साल 2022 अच्छा भी रहा और बुरा भी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम साल 2022 में WWE हुई हुई सबसे अच्छी और बुरी बातों से आपको अवगत कराने वाले हैं।#)गुंथर ने WWE आईसी टाइटल का महत्व बढ़ाया - अच्छाHumble Wrestling@WrestlingHumbleGunther retains. Meats were being slapped. The crowd was on their feet. The prestige of the Intercontinental Title is reserved.116997Gunther retains. Meats were being slapped. The crowd was on their feet. The prestige of the Intercontinental Title is reserved. https://t.co/Awgzj0dBW4गुंथर ने WrestleMania 38 के बाद मेन रोस्टर पर कदम रखा था, जिसके बाद उन्हें लगातार मैचों में जीत के लिए बुक कर बहुत मजबूत दिखाया गया। वहीं जून महीने के एक SmackDown एपिसोड में वो रिकोशे को हराकर नए WWE आईसी चैंपियन बने।उन्होंने चैंपियन बनने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो आईसी चैंपियनशिप बेल्ट को कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण टाइटल बनाना चाहते हैं। उन्होंने शेमस, शिंस्के नाकामुरा और रिकोशे समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया है।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कुछ समय पहले तक आईसी टाइटल अपना महत्व काफी खोता जा रहा था, लेकिन गुंथर ने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए वाकई में इस चैंपियनशिप के महत्व को काफी हद तक बढ़ा दिया है।#)एजे स्टाइल्स की सिंगल्स कम्पटीशन में वापसी ना होना - बुराSean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappAJ Styles FINALLY gets a PPV win. He'd lost 10 in a row. His first singles PPV win since October 2019 against Humberto Carrillo4348250AJ Styles FINALLY gets a PPV win. He'd lost 10 in a row. His first singles PPV win since October 2019 against Humberto Carrilloएजे स्टाइल्स पिछले 5 सालों से भी ज्यादा समय से WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं। वो कितने टैलेंटेड हैं, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बेबीफेस और हील किरदार में भी सफलता हासिल की है। पिछले साल के अंतिम सत्र में उनकी ओमोस के साथ टीम का अंत हो गया था, इसलिए उनकी 2022 में एंट्री एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर हुई।मगर सिंगल्स कम्पटीशन में वापसी के बाद भी उन्हें कोई खास स्टोरीलाइन नहीं मिल पाई। इस समय वो कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के साथ द ओसी के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इस साल स्टाइल्स को सिंगल्स स्टोरीलाइंस में सही तरीके से बुक किया गया होता तो Raw रोस्टर को काफी मजबूती मिल चुकी होती।#)द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन - अच्छाpaige☽@oblivindisami becoming the honorary uce. now they were all fighting for their lives for that emmy nomination and they got it. the level of storytelling that i’ve seen in 2022 was so great and the bloodline has really been setting the standard.2sami becoming the honorary uce. now they were all fighting for their lives for that emmy nomination and they got it. the level of storytelling that i’ve seen in 2022 was so great and the bloodline has really been setting the standard. https://t.co/Szi4nSgRZhरोमन रेंस पिछले 2 सालों से ज्यादा समय से मेंस सिंगल्स रोस्टर को डॉमिनेट करते आए हैं। आगे चलकर द उसोज़ उनके साथ जुड़े और अनोआ'ई परिवार के सदस्यों की इस टीम को द ब्लडलाइन नाम दिया गया। WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट्स अभी रोमन रेंस के पास हैं, वहीं कंपनी के दोनों टैग टीम टाइटल्स, द उसोज़ के पास हैं।टीम के सभी सुपरस्टार्स द ब्लडलाइन के डॉमिनेंस को जारी रखने के लिए एक-दूसरे को मैचों में जीत दर्ज करने में मदद करते आए हैं। कुछ समय बाद सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन भी इस टीम से जुड़े। ये कहना गलत नहीं होगा कि द ब्लडलाइन हील होने के बावजूद 2022 में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बनी रही और इसके मैचों को फैंस ने खूब इंजॉय किया।#)वीर महान के पुश को ड्रॉप करना - बुराAnshul Sunita Bhardwaj@anshulsunita7Lord Shiva Devotee Veer Mahaan Has Been Drafted Back To #WWENXT From The Main Roster.WWE Creative Team Is Looking To Build Him Up As A Tag Team Wrestler With 'Sanga' Instead Of The Singles Push Which He Was Getting In WWE Raw.5Lord Shiva Devotee Veer Mahaan Has Been Drafted Back To #WWENXT From The Main Roster.WWE Creative Team Is Looking To Build Him Up As A Tag Team Wrestler With 'Sanga' Instead Of The Singles Push Which He Was Getting In WWE Raw.वीर महान ने WrestleMania 38 के बाद Raw में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में वापसी की थी। उन्हें अपने वापसी सैगमेंट में बहुत मजबूत दिखाया गया और अगले कई महीनों तक लगातार मैचों में जीत के लिए बुक किया गया। उनका मॉन्स्टर किरदार दर्शा रहा था कि वो WWE में अगले सबसे बड़े भारतीय सुपरस्टार बन सकते हैं।ये भी गौर करने वाली बात रही कि वीर के आने से कंपनी की भारतीय व्यूअरशिप में बहुत तगड़ा उछाल देखने को मिला था। इसके बावजूद उन्हें को एकदम से गायब कर दिया गया और यहां से एक बार फिर उनके संघर्ष भरे दौर की शुरुआत हुई। वीर का पुश जारी रहने से WWE को एक नया भारतीय चेहरा मिल सकता था, लेकिन उनके पुश को ड्रॉप करना बहुत खराब फैसला रहा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।