WWE में अगले हफ्ते दांव पर लगे होंगे 2 बड़े टाइटल्स, चैंपियनशिप मैचों में मचेगा जबरदस्त बवाल

championship match announced next week nxt
अगले हफ्ते WWE में होंगे 2 धमाकेदार चैंपियनशिप मैच

WWE: WWE NXT में इस हफ्ते कई धमाकेदार मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले, लेकिन अगले हफ्ते का एपिसोड पहले से भी ज्यादा जबरदस्त साबित होने वाला है। कंपनी ने NXT के अगले एपिसोड के लिए 2 चैंपियनशिप मैचों का ऐलान किया है, जिनमें वेस ली (Wes Lee) और गैलस (Gallus) अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे।

मौजूदा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन, वेस ली का टाइटल चार्ली डेम्पसे के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा। आपको बता दें कि डेम्पसे, रेसलिंग लिजेंड विलियम रीगल के बेटे हैं। डेम्पसे ने जनवरी में WWE में कदम रखा था और अब उनके पास मौका होगा कि वो 170 दिनों से भी ज्यादा समय से चले आ रहे वेस ली के टाइटल रन का अंत कर प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान बनाएं।

Leggo twitter.com/wwenxt/status/…

अगले हफ्ते होने वाले दूसरे चैंपियनशिप मैच की बात करें तो उसमें मौजूदा WWE NXT टैग टीम चैंपियंस, गैलस के सामने द क्रीड ब्रदर्स की चुनौती होगी। गैलस इसी साल फरवरी में द न्यू डे (ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन) को हराकर नए चैंपियन बने थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों चैंपियंस अपने-अपने टाइटल को रिटेन कर पाते हैं या नहीं।

अगले हफ्ते WWE NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज़ भी लड़ेंगी मैच

Roxanne Perez takes on Zoey Stark in singles action dlvr.it/SmMCzj https://t.co/CdewtodAgk

WWE NXT के अगले एपिसोड में एक तरफ वेस ली और गैलस अपने-अपने टाइटल को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे। उनके अलावा एक पूर्व चैंपियन के लिए भी धमाकेदार मैच का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि पूर्व NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज़ अगले हफ्ते ज़ोई स्टार्क से भिड़ेंगी।

पेरेज़, NXT: Stand & Deliver 2023 में हुए 6-वे लैडर मैच में इंडी हार्टवेल के हाथों अपना टाइटल हार गई थीं। पेरेज़ NXT के हालिया एपिसोड में हुए एक मल्टी-विमेन सैगमेंट में नज़र आईं, जहां कोरा जेड ने NXT के पूरे विमेंस रोस्टर को ललकारते हुए सुर्खियां बटोरीं। ये पहला मौका होगा जब पेरेज़ टाइटल हारने के बाद कोई मैच लड़ रही होंगी और अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि WWE उन्हें आने वाले हफ्तों में किस तरह बुक करती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment