Superstars Turned Heel And Who Can Turn Soon: WWE में इस समय काफी अच्छा काम चल रहा है। ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम के कार्य को देखकर सब खुश हो रहे हैं। वीकली शोज और प्रीमियम लाइव इवेंट में भी कंपनी को अच्छी सफलता मिल रही है। रोस्टर में मौजूद सभी रेसलर्स अपने कैरेक्टर के साथ धमाकेदार काम कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन दो सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो हाल ही में विलन बने और 2 जो Crown Jewel से पहले हील टर्न ले सकते हैं।#1 हाल ही में विलन बने: WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं View this post on Instagram Instagram Post23 सितंबर, 2024 को हुए Raw के एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जे उसो के खिलाफ हार गए थे। पिछले हफ्ते उन्होंने रिंग में आकर जे से हाथ मिलाया और फेस टर्न लिया। रेड ब्रांड के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने फिर से हील टर्न ले लिया। उन्होंने जे उसो को दो स्पीयर लगाकर तबाही मचा दी। इसके अलावा ब्रेकर ने ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को भी धमाकेदार स्पीयर मारकर धराशाई कर दिया। #1 WWE Crown Jewel से पहले ले सकते हैं: क्या रैंडी ऑर्टन फैंस को करेंगे हैरान?रैंडी ऑर्टन के हील टर्न का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हाल ही में WWE Bad Blood में कोडी रोड्स और रोमन रेंस ने साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ा। इस बात से ऑर्टन भी थोड़े खफा नज़र आए। कोडी के साथ रैंडी का मुकाबला हर कोई देखना चाहता है। Crown Jewel से पहले द वाइपर सभी को चौंका सकते हैं। वो ब्लू ब्रांड में द अमेरिकन नाईटमेयर को आरकेओ मारकर उन्हें धोखा दे सकते हैं। #2 हाल ही में विलन बने: WWE Bad Blood के बाद केविन ओवेंस ने उठाया बड़ा कदमWWE द्वारा पिछले कुछ महीनों से केविन ओवेंस के हील टर्न को टीज किया जा रहा था। उन्होंने कई बार कोडी रोड्स के ऊपर अटैक करने के बारे में सोचा लेकिन अंत में प्लान बदल दिया। Bad Blood के बाद इस बार केविन ने ऐसा काम किया जिसके बारे में किसी को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने पार्किंग लॉट में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के ऊपर खतरनाक हमला करते हुए हील टर्न लिया। बहुत गुस्से में वो दिखाई दिए।#2 WWE Crown Jewel से पहले ले सकते हैं: क्या कोफी किंग्सटन के ऊपर ज़ेवियर वुड्स करेंगे हमला? View this post on Instagram Instagram Postज़ेवियर वुड्स के दिमाग में भी इस समय कई चीजें चल रही हैं। वो अपने पार्टनर कोफी किंग्सटन के ऊपर निराशा जाहिर कर चुके हैं। WWE द्वारा पिछले कुछ समय से उनका हील टर्न टीज किया जा रहा है। ये चीज फैंस को बहुत जल्द देखने को मिल सकती है। Crown Jewel से पहले वो कोफी के खिलाफ बड़ा कदम उठाकर उन्हें धोखा दे सकते हैं। इसके बाद दोनों की राइवलरी देखने को मिल सकती है।