2 फीमेल Superstars जिनकी WWE में प्रेग्नेंसी असली थी और 2 जिन्होंने प्रेग्नेंट होने का नाटक किया

wwe female superstars pregnancy real and unreal
WWE में फीमेल सुपरस्टार्स की प्रेग्नेंसी असली और नकली भी रही हैं

WWE: WWE स्टोरीलाइंस में किसी फिल्मी कहानी की तरह ड्रामा, कॉमेडी और कई अन्य तरह की चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। कई बार रेसलर्स की दोस्ती को दुश्मनी में बदलते देखा गया है, तो कुछ मौकों पर रियल लाइफ कपल्स का स्टोरीलाइन के अनुसार ब्रेक-अप भी हुआ था।

Ad

यहां पहली प्राथमिकता फैंस के मनोरंजन को दी जाती है, फिर चाहे उसके लिए किसी स्टोरीलाइन को कितना ही ट्विस्ट क्यों ना करना पड़े। इसलिए कई बार स्टोरीलाइंस में फीमेल सुपरस्टार्स को प्रेग्नेंट दिखाने के एंगल से फैंस मनोरंजन करने की कोशिश की गई थी। इस आर्टिकल में हम उन 2 फीमेल सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिनकी WWE में प्रेग्नेंसी नकली थी और 2 जिनकी असली थी।

#)WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा - नकली

Ad

लीटा उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो WWE टीवी पर कई सुपरस्टार्स के साथ रिलेशनशिप के एंगल में शामिल रहीं। एक समय ऐज-लीटा-मैट हार्डी का लव ट्रायंगल, प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। मैट हार्डी के साथ रिलेशन होने के समय वो केन के करीब भी आती जा रही थीं।

जब लीटा ने ऐलान किया कि वो प्रेग्नेंट हैं तो मैट हार्डी खुशी से झूम उठे थे, लेकिन बाद में पता चला कि वो केन के साथ रिलेशन से प्रेग्नेंट हुई हैं। इसी स्टोरीलाइन में आगे चलकर लीटा का गर्भपात हो गया था और ये स्टोरीलाइन वहीं समाप्त हो चली।

#)मारिया कनेलिस - असली

youtube-cover
Ad

मारिया कनेलिस आज प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रही सबसे अनुभवी फीमेल इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं। आपको याद दिला दें कि उन्होंने 2017 में WWE में वापसी की थी और इस बार उनके रियल लाइफ पार्टनर माइक कनेलिस भी उनके साथ मौजूद थे।

आपको याद दिला दें कि 2019 में उन्होंने लाइव टीवी पर ऐलान किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं, लेकिन उनकी रियल लाइफ प्रेग्नेंसी को स्टोरीलाइन का रूप दे दिया गया। मारिया ने कहा कि माइक उनके बच्चे के पिता नहीं हैं, लेकिन आगे चलकर इस स्टोरीलाइन को ड्रॉप कर दिया गया। मारिया ने फरवरी 2020 में एक बेटे को जन्म दिया था।

#)लाना

youtube-cover
Ad

लाना कई बार WWE रिंग में मैच लड़ चुकी हैं, लेकिन उन्हें फेम एक प्रो रेसलर के तौर पर नहीं बल्कि रुसेव की मैनेजर के रूप में मिला था। उन्होंने 2016 में शादी की थी, लेकिन उसके कुछ साल बाद उनके रिलेशन को स्टोरीलाइन का रूप दे दिया गया।

2019 में बॉबी लैश्ले-लाना-रुसेव की लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन शुरू हुई, जिसके दौरान कई बार लाना ने रुसेव के सामने लैश्ले को किस भी किया था। नवंबर 2019 के एक Raw एपिसोड में लाना ने बताया था कि वो चाहे लैश्ले के साथ रिलेशनशिप में हों, लेकिन वो रुसेव के बच्चे की मां बनने वाली हैं, लेकिन ये सब एक स्टोरीलाइन का हिस्सा रहा।

#)बैकी लिंच - असली

youtube-cover
Ad

बैकी लिंच लंबे समय से WWE की टॉप फीमेल सुपरस्टार्स में से एक बनी रही हैं और कई सालों से विमेंस रोस्टर की लिगेसी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देती आई हैं। आपको याद दिला दें कि बैकी, WrestleMania 35 के मेन इवेंट में डबल चैंपियन बनी थीं। हालांकि इस दौरान वो SmackDown विमेंस टाइटल हार गई थीं, लेकिन Raw विमेंस चैंपियनशिप अगले एक साल से भी ज्यादा समय तक उनके पास रही।

मगर WrestleMania 36 में शेना बैज़लर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने के बाद एक Raw एपिसोड में अपनी रियल लाइफ प्रेग्नेंसी की पुष्टि की और अपना Raw विमेंस टाइटल ओस्का को दे दिया था। उनकी बेटी का जन्म दिसंबर 2020 में हुआ था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications