WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड जबरदस्त रहा। इस शो में कई शानदार मैचों का आयोजन करके फैंस का मनोरंजन किया गया। साथ ही रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए स्टोरीलाइंस को सैगमेंट्स द्वारा आगे बढ़ाया गया। WWE ने इस शो द्वारा फैंस को इवेंट के लिए हाइप जरूर कर दिया है।हर एक एपिसोड में कुछ चीज़ें फैंस को बहुत पसंद आती है और कई थोड़ी निराशाजनक रहती है। Raw के एपिसोड में भी कुछ चीज़ें बेहतरीन रही और कुछ खराब साबित हुई। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: Rey Mysterio और Dominik की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ानाLucha Libre Online@luchalibreonlinDominik y Rey Mysterio con la historia mejor desarrollada de toda WrestleMania 39 18912Dominik y Rey Mysterio con la historia mejor desarrollada de toda WrestleMania 39 👏👏👏 https://t.co/9aSvnlqTs8Raw के एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपना जबरदस्त हील वर्क दिया। उन्होंने अपने पिता रे की बेइज्जती की और फिर WrestleMania में अपनी जीत का दावा किया। इसी बीच डॉमिनिक ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे उन्हें जबरदस्त बू का सामना करना पड़ा। दरअसल, उन्होंने कहा कि अगर वो एडी गुरेरो के बेटे होते, तो बेहतर रहता।बाद में रे मिस्टीरियो की एंट्री हुई और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ उनका अच्छा मैच देखने को मिला। अंत में डॉमिनिक ने इंटरफेयर किया और मैच का अंत DQ द्वारा हुआ। उन्होंने प्रीस्ट के साथ मिलकर अपने पिता पर हमला किया। बाद में लिगाडो डेल फैंटासमा ने आकर दिग्गज को बचाया। यह पूरा स्टोरीलाइन एंगल शानदार रहा।1- बुरी बात: सोलो सिकोआ की पिन नहीं होने की स्ट्रीक का खत्म होनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Cody Rhodes defeated Solo Sikoa and ended Solo's undefeated streak!#WWE #WrestleMania689On #WWERaw, Cody Rhodes defeated Solo Sikoa and ended Solo's undefeated streak!#WWE #WrestleMania https://t.co/KYzjSd0UJDRaw के एपिसोड का अंत काफी ज्यादा शॉकिंग रहा। दरअसल, कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से सिकोआ की किसी भी मैच में पिनफॉल द्वारा हार नहीं हुई थी और उनकी एक लंबी स्ट्रीक चल रही थी। Raw में अचानक इसका अंत हो गया।कोडी रोड्स को रोमन रेंस के खिलाफ मैच से पहले मोमेंटम देने के लिए सोलो सिकोआ की लंबी स्ट्रीक का अंत करना खराब चीज़ रही। सिकोआ की इस स्ट्रीक पर कई फैंस की नज़रें थी और उन्हें Raw के साधारण एपिसोड में अपनी पहली बार हार का सामना करना पड़ा। यह चीज़ कई फैंस को निराशाजनक लगी।2- अच्छी बात: 8 मैन टैग टीम मैचWWE India@WWEIndiaAnd the #WrestleMania momentum goes to @KingRicochet, #BraunStrowman and The #StreetProfits! #WWERaw175And the #WrestleMania momentum goes to @KingRicochet, #BraunStrowman and The #StreetProfits! #WWERaw https://t.co/a9fXQrJKcDWWE ने Raw में वाइकिंग रेडर्स और अल्फा अकादमी का स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे के खिलाफ 8 मैन टैग टीम मैच बुक किया था। फैंस को इस मैच से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी क्योंकि अमूमन इस तरह के मैच ज्यादा खास नहीं रहते हैं। हालांकि, Raw के एपिसोड में यह मुकाबला सबसे बेहतरीन रहा।मैच में सभी स्टार्स ने अच्छा तालमेल दिखाया और सभी को रेसलिंग स्किल्स का सही तरह से प्रदर्शन करने का मौका मिला। मैच में कई मजेदार स्पॉट्स भी देखने को मिले। अंत में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की जीत हुई। WWE को इस तरह से मल्टी-पर्सन मैचों को बुक करना चाहिए।2- बुरी बात: डॉल्फ ज़िगलर को लगातार जॉबर की तरह दिखानाThe Mad Man 🇺🇦@TheMadMan55Dolph Ziggler, jobber to the stars!!!#WWERaw61Dolph Ziggler, jobber to the stars!!!#WWERaw https://t.co/IeYpoTZGSIWWE Raw में डॉल्फ ज़िगलर की बुकिंग ने फैंस को निराश किया। दरअसल, ज़िगलर का गुंथर के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस मैच में पूरी तरह से गुंथर का दबदबा रहा और उन्होंने आसानी से पूर्व WWE चैंपियन को हरा दिया। यह चीज़ कई फैंस को पसंद नहीं आई क्योंकि ज़िगलर की ऐसी बुकिंग महीनों से हो रही है।डॉल्फ ज़िगलर के पास जबरदस्त टैलेंट है और वो रिंग में भी काफी अच्छे हैं। ऐसे में उन्हें लगातार इस तरह बुक करना खराब चीज़। ज़िगलर एक बेहतरीन पुश डिजर्व करते हैं क्योंकि उनका प्रोमो वर्क और इन-रिंग स्किल्स सभी को पता है। उम्मीद है कि आगे जाकर ज़िगलर की बुकिंग में सुधार होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।