WWE रॉ का दूसरा एक्सक्लूज़िव पीपीवी हैल इन ए सैल अब से 20 दिन बाद 30 अक्टूबर को बॉस्टन के टीडी गार्डन में होगा। पिछले हफ्ते WWE ने रोमन रेंस और रूसेव के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल में मैच का एलान किया। रोमन रेंस यूएस चैंपियनशिप सैल में रूसेव के खिलाफ डिफैंड करेंगे। फिन बैलर के समरस्लैम के अगले दिन रॉ में यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ने के बाद रॉ का अगला चैंपियन ढूंढने के लिए मैच हुआ। केविन ओवंस ने रॉ में हुए फैटल 4 वे मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और बिग कैस को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। उन्हें चैंपियन बनाने में ट्रिपल एच का बड़ा योगदान था। सैथ रॉलिंस को चैंपियनशिप जीतने का मौका क्लैश ऑफ चैंपियंस में भी मिला, लेकिन केविन ओवंस यहां अपना टाइटल जीतने में कामयाब रहे। अब हैल इन ए सैल पीपीवी में सैथ रॉलिंस को एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलेगा। WWE ने ट्विटर के जरिए आज इस मैच का एलान किया। ALSO: @FightOwensFight will defend the @WWE #UniversalChampionship against @WWERollins once more at #HIAC! pic.twitter.com/cGg28z9wFg? WWE (@WWE) October 10, 2016 पिछले हफ्ते रॉ में साशा बैंक्स ने शार्लेट को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती। इससे पहले क्लैश ऑफ चैंपियंस में शार्लेट, बेली और साशा के बीच हुए ट्रिपल थ्रैट मैच को शार्लेट ने जीता था और इस तरह शार्लेट ने अपना खिताब बचा लिया था। PLUS: @MsCharlotteWWE gets her rematch for the #RAW #WomensChampionship against @SashaBanksWWE at #HIAC! pic.twitter.com/PQJOYp9und? WWE (@WWE) October 10, 2016 WWE रॉ के अगले पीपीवी हैल इन ए सैल में साशा बैंक्स और शार्लेट का सामना विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। ये शार्लेट का विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच होगा। साशा अभी हाल ही में चैंपियन बनीं है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि वो हैल इन ए सैल पीपीवी में शार्लेट को हराकर अपना खिताब बरकरार रखें। आपको बता दें कि हैल इन ए सैल पीपीवी 30 अक्टूबर को होगा। ये रॉ का दूसरा पीपीवी होगा। WWE अब तक इसके लिए 3 चैंपियनशिप मैचों का एलान कर चुकी है।