ओहायो में हुए WWE रॉ में आज 2 चैंपियनशिप रीमैच देखने को मिले। पहले मैच में रोमन रेंस और रूसेव आमने सामने थे। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला, ये मैच डबल काउंट आउट के जरिए खत्म हुआ। दूसरे चैंपियनशिप रीमैच में न्यू डे का सामना ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के साथ हुआ। न्यू डे आज भी अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहे। न्यू डे की टीम पिछले 400 दिनों से टैग टीम चैंपियन है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में रूसेव और द क्लब हार गए थे। आज हुए मंडे नाइट रॉ में अगले हफ्ते के लिए 2 टाइटल रीमैचों का एलान किया गया है। पहले मैच में विमेंस चैंपियन शार्लेट का सामना साशा बैंक्स के साथ होगा। आज शार्लेट ने आकर प्रोमो करते हुए कहा, "मैंने क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपना टाइटल डिफेंड किया और साबित किया कि मैं क्यों विमेंस डीविजन की क्वीन हूं। मैंने साबित किया कि मैं सबसे महान महिला रैसलर हूं। मैं ना ही साशा हूं और ना ही बेली। मैं WWE की मनी मेकर और फेस हूं"। साशा का म्यूजिक बजा़ और रिंग में आ गई हैं। साशा ने कहा, "ये मेरा टाइटल है, तुमने बेली को पिन किया था नाकि मुझे। मैं अपना रीमैच अभी चाहती हूं। फैंस ये सुनते ही यस, यस, यस चैंट करने लगे"। शार्लेट ने कहा कि वो टाइटल मैच के लिए तैयार हैं लेकिन अभी नहीं, अगले हफ्ते। जिसके बाद WWE ने इस मैच का आधिकारिक एलान किया।
IT'S OFFICIAL! @MsCharlotteWWE defends the #RAW #WomensChampionship against @SashaBanksWWE NEXT WEEK at @STAPLESCenter in Los Angeles! pic.twitter.com/XSfpQlMtoJ
— WWE (@WWE) September 27, 2016
जबकि दूसरे टाइटल मैच में क्रूजरवेट चैंपियन टीजे पर्किंस का सामना ब्रायन कैंड्रिक के साथ होगा। क्लैश ऑफ चैंपियंस में टीजे ने ब्रायन को हराकर अपना टाइटल बरकरार रखा था। ब्रायन को अगले हफ्ते फिर से टाइटल जीतने का मौका मिलेगा।
NEXT WEEK: @mrbriankendrick gets a rematch for the @WWE #CruiserweightChampionship against @MegaTJP on #RAW! pic.twitter.com/qss9XqS8n4 — WWE (@WWE) September 27, 2016