WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में अगले हफ्ते के लिए 2 बड़े मैचों का ऐलान किया गया है। एक तरफ नेओमी (Naomi) को आखिरकार सोन्या डेविल (Sonya Deville) से अपना बदला पूरा करने का मौका मिलेगा। डेविल, जिन्होंने अभी तक अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए पूर्व स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन नेओमी के लिए मुश्किलें बढ़ाने का ही काम किया है।WWE@WWENext Friday on #SmackDown!8:12 AM · Jan 22, 20222238332Next Friday on #SmackDown! https://t.co/lgn4T7KVh1दूसरी ओर बिग ई और कोफी किंग्सटन की भिड़ंत हील टीम हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस से होगी। Raw सुपरस्टार होते हुए भी बिग ई के इस हफ्ते SmackDown में किंग्सटन के साथ नजर आने का एक कारण यह भी हो सकता है कि ज़ेवियर वुड्स इस समय पैर की चोट से जूझ रहे हैं। चूंकि Royal Rumble 2022 से पूर्व अब एक ही SmackDown एपिसोड बचा है, जिसमें सभी सुपरस्टार्स अच्छी लय हासिल करने के लिए बड़ी जीत अपने नाम करना चाहेंगे।बिग ई और नेओमी को WWE Royal Rumble मैचों में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहाआपको बता दें कि Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE चैंपियनशिप बेल्ट को हारने के बाद भी बिग ई का किरदार कमजोर नहीं पड़ा है। खास बात यह है कि उन्हें इस साल मेंस Royal Rumble मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।WWE@WWE#SmackDown @SonyaDevilleWWE @NaomiWWE @MsCharlotteWWE7:36 AM · Jan 22, 2022746187😮#SmackDown @SonyaDevilleWWE @NaomiWWE @MsCharlotteWWE https://t.co/mjDm0u1TEmइस हफ्ते वो मैडकैप मॉस vs कोफी किंग्सटन मैच में रिंगसाइड पर मौजूद रहे। पहले उन्होंने मैच के दौरान हैप्पी कॉर्बिन पर अटैक किया और मैच में कोफी की जीत के बाद बिग ई ने जोरदार तरीके से मॉस को बिग एंडिंग भी दिया। अब अगले हफ्ते उन्हें Royal Rumble से पूर्व बड़ी जीत की उम्मीद होगी।दूसरी ओर नेओमी, शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ लगातार 2 हार के बाद भी कमजोर नहीं पड़ी हैं। दोनों मैचों में वो जीत के बहुत करीब आ पहुंची थीं, लेकिन सोन्या डेविल के कारण जीत उनके हाथ नहीं लगी। इस हफ्ते भी डेविल के कारण नेओमी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडर नहीं बन पाईं क्योंकि मैच में डेविल स्पेशल गेस्ट रेफरी रहीं, जिन्होंने नेओमी के पिन पर 3-काउंट करने से इनकार कर दिया था।