Stars Who May Never Become Champion Again: WWE का मौजूदा रोस्टर काफी जबरदस्त है और कई टैलेंटेड नाम यहां काम कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में बहुत सारे रेसलर्स ने आगे आकर अपना नाम बनाया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बने। इसी बीच कुछ मेंस और विमेंस स्टार्स ने चैंपियन बनकर सभी का दिल जीता और आगे भी WWE में टाइटल चेंज देखने को मिल सकते हैं। इन सभी चीजों के बावजूद भी कुछ स्टार्स शायद अब चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे। इस आर्टिकल में हम 2 मेंस और विमेंस स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जो WWE में शायद कभी भी दोबारा चैंपियन नहीं बन पाएंगे।
2- विमेंस स्टार जो शायद चैंपियन नहीं बन पाएंगे: टमीना WWE टीवी से पूरी तरह दूर हैं
टमीना ने WWE में काफी सालों तक काम किया है लेकिन वो कभी भी टॉप पर नहीं पहुंच पाईं। उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती है और वो 24/7 चैंपियन भी रही हैं। इन सभी चीजों के बावजूद टमीना एक्शन से काफी समय से दूर हैं। साफ तौर पर लग रहा है कि WWE के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है। आने वाले समय में उनकी वापसी भी बेहद मुश्किल लग रही है। अगर टमीना की WWE टीवी पर वापसी हो जाती है, तो भी उनका चैंपियन बनना बेहद मुश्किल लग रहा है। टमीना का करियर एकदम अंतिम पड़ाव पर है और WWE उन्हें अब शायद चैंपियन नहीं बनाएगा।
2- मेंस स्टार जो शायद चैंपियन नहीं बन पाएंगे: कार्लिटो ने वापसी के बाद से WWE में कुछ खास नहीं किया है
कार्लिटो मौजूदा समय में WWE Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और जजमेंट डे के एक अहम सदस्य हैं। बता दें कि कार्लिटो ने वापसी के बाद से उतना अच्छा काम नहीं किया है और उनका कद कम हुआ है। वो सिर्फ एक कॉमेडी गिमिक निभा रहे हैं और अहम मैचों में उन्हें हार ही मिलती आई है। यह चीज साफ तौर पर उनके खिलाफ जा रही है। अभी उन्हें जिस तरह से बुकिंग मिल रही है, उनका फिर से आगे चैंपियन बना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन लग रहा है। उनका WWE में यह रन बेहद निराशाजनक रहा है। कार्लिटो आगे भी जजमेंट डे के साथ ही काम करते हुए नज़र आ सकते हैं।
1- विमेंस स्टार जो शायद चैंपियन नहीं बन पाएंगी: WWE दिग्गज नटालिया का करियर अंत पर है
नटालिया को मौजूदा समय में WWE की सबसे बड़ी और अनुभवी स्टार्स में गिना जा सकता है। वो काफी सालों से रेसलिंग कर रही हैं और उनके करियर का मुख्य समय जा चुका है। पिछले कुछ समय से वो नए स्टार्स को आगे लाने और उनसे दुश्मनी लेने की कोशिश कर रही हैं। नटालिया को फैंस पसंद करते हैं और उनका काफी सम्मान भी किया जाता है। इन सभी चीजों के बावजूद भी नटालिया का अब चैंपियन बनना मुश्किल है। WWE अपने फ्यूचर को देखते हुए नए स्टार्स को बड़े मौके देने और आगे लाने पर ज्यादा ध्यान दे सकता है।
1- मेंस स्टार जो शायद चैंपियन नहीं बन पाएंगे: WWE रेसलर अकीरा टोज़ावा को मौका मिलना मुश्किल है
अकीरा टोज़ावा काफी सालों से WWE में हैं। उन्होंने क्रूजरवेट डिवीजन में काम करते हुए अपना नाम कमाया था और वो पिछले काफी समय से अल्फा अकादमी का हिस्सा बने हुए। अकीरा एक लोअर मिड कार्ड स्टार हैं और वो अपने कॉमेडी गिमिक के लिए जाने जाते हैं। अकीरा टोज़ावा ने WWE में क्रूज़रवेट और 24/7 चैंपियनशिप जीती हुई है। हालांकि, उनका अब फिर से चैंपियन बनना बेहद मुश्किल लग रहा है। उनका कद समय के साथ गिर गया है और WWE में अब प्रतियोगिता भी बढ़ चुकी है। शायद उन्हें बड़े मौके नहीं मिलेंगे।