WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 अब बीती बात हो चला है, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) vs बिग ई (Big e) और बैकी लिंच (Becky Lynch) vs शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के बीच एक्शन से भरपूर मुकाबले देखे गए।आमतौर पर किसी पीपीवी के बाद WWE में कुछ नई स्टोरीलाइंस की शुरुआत देखने को मिलती है, मगर Survivor Series की स्थिति में ऐसा नहीं होता। चूंकि Survivor Series में WWE की दोनों ब्रांड्स के चैंपियंस का आमना-सामना होता है। जिनका सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइंस पर कोई खास असर नहीं पड़ता, जिससे वो पहले की तरह चलती रहती हैं।किसी पीपीवी से अगले Raw और SmackDown एपिसोड्स स्टोरीलाइंस के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए उन्हीं को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 2 नई स्टोरीलाइंस के बारे में आपको बताएंगे, जो Survivor Series के बाद शुरू हो सकती हैं और 2 जो पहले की तरह जारी रह सकती हैं।रिया रिप्ली vs निकी A.S.H - WWE Raw में नई स्टोरीलाइन शुरू हो सकती हैWWE@WWE#AndNew We've got some NEW CHAMPIONS tonight on #WWERaw!Congratulations @CarmellaWWE, #QueenZelina @TheaTrinidad & @DanaBrookeWWE! 👏👏👏11:00 AM · Nov 23, 20211674253#AndNew We've got some NEW CHAMPIONS tonight on #WWERaw!Congratulations @CarmellaWWE, #QueenZelina @TheaTrinidad & @DanaBrookeWWE! 👏👏👏 https://t.co/pKnzxbIAmCरिया रिप्ली और निकी A.S.H, दोनों ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर किया था और खास बात यह है कि दोनों ही सुपरस्टार्स 2021 में Raw विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। SummerSlam 2021 के बाद रिप्ली और निकी को एक-दूसरे की टैग टीम पार्टनर बनाया गया और सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में नटालिया और टमीना को हराकर नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं।The Most Beautiful Woman in all of WWE@CarmellaWWE#AndNew 🤑🤑🤑🤑10:20 AM · Nov 23, 20213932418#AndNew 🤑🤑🤑🤑 https://t.co/Llo21KwN3tमगर Raw के हालिया एपिसोड में कार्मेला और क्वीन वेगा उन्हें हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन गई हैं। उनके चैंपियनशिप हारने से ये भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि WWE दोनों रेसलर्स की जल्द ही सिंगल्स स्टोरीलाइन में वापसी करवा सकती है। फिलहाल उनकी सिंगल्स फ्यूड्स में वापसी का सबसे बेहतर विकल्प यही नजर आता है कि दोनों की टीम को तोड़कर एक-दूसरे का दुश्मन बना दिया जाए।