1- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को WWE में इन-रिंग वापसी नहीं करनी चाहिए: इससे उनके लैगेसी को काफी नुकसान हो सकता है
जैसा कि हमने आपको बताया कि अगर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE WrestleMania 38 में मैच लड़ने का फैसला करते हैं तो यह 20 सालों में उनका पहला मैच होगा। देखा जाए तो 20 साल काफी लंबा समय होता है और संभावना है कि वापसी के बाद वो शायद पहले की तरह रिंग में परफॉर्म नहीं कर पाए।
यही कारण है कि अगर वापसी के बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का मैच साधारण साबित होता है तो इससे उनके लैगेसी को काफी नुकसान हो सकता है। बता दें, शॉन माइकल्स भी रिटायरमेंट से वापसी करने के बाद पहले की तरह रिंग में परफॉर्म नहीं कर पाए थे और इस वजह से उन्हें रिटायरमेंट से वापसी करने का दुख भी हुआ था।
Edited by Subham Pal