2- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की WWE में इन-रिंग वापसी होनी चाहिए: केविन ओवेंस के खिलाफ उनका ड्रीम मैच कराने के लिए
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की WWE में ना केवल इन-रिंग वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं बल्कि उनका केविन ओवेंस के खिलाफ मैच कराने की खबर सामने आ रही है। देखा जाए तो यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा और इस फिउड के दौरान शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।
यही नहीं, केविन ओवेंस वर्तमान समय में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का स्टनर मूव इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वजह से मैच के दौरान ओवेंस को स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ स्टनर का इस्तेमाल करते हुए देखना यादगार पल होगा। यही कारण है कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को इन-रिंग वापसी करनी चाहिए ताकि उनका केविन ओवेंस के खिलाफ ड्रीम मैच देखने को मिल सके।
Edited by Subham Pal