WWE में रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) को लेकर बिल्ड-अप शुरू हो चुका है और इस साल होने जा रहे रेसलमेनिया को लेकर पिछले कुछ समय में कई मैच टीज़ किये जा चुके हैं। इसके अलावा पिछले कुछ समय से WWE में कई सुपरस्टार्स के वापसी की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) भी एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं जिनके इन-रिंग वापसी करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।रिपोर्ट्स की माने तो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रिटायरमेंट से वापसी करते हुए इस साल WrestleMania में मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। अगर स्टोन कोल्ड इस साल WrestleMania में मैच लड़ते हैं तो उनका करीब 20 सालों में यह पहला मैच होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Stone Cold Steve Austin को WWE में इन-रिंग वापसी करनी चाहिए और 2 कारण क्यों वापसी नहीं करनी चाहिए।1- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को WWE में इन-रिंग वापसी करनी चाहिए: फैंस उन्हें वापसी करते हुए देखना चाहते हैंExploringWithLeage@CanBeOnly1LeageWhat Is it official #StoneCold is going to wrestle at #WrestleMania #WWERaw8:06 AM · Feb 15, 20225What Is it official #StoneCold is going to wrestle at #WrestleMania #WWERaw https://t.co/TTZ5WdBkXvस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का WWE करियर काफी लैजेंडरी रहा था और वो अपने करियर में WWE फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे। बता दें, इंजरी की वजह से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को समय से पहले रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अब जबकि, स्टोन कोल्ड के वापसी की अफवाहें सामने आने लगी है, फैंस चाहते हैं कि यह अफवाह सच साबित हो।चूंकि, फैंस स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की एक बार फिर WWE रिंग में वापसी होते हुए देखना चाहते हैं इसलिए उन्हें फैंस की बात मानकर वापसी कर लेनी चाहिए। अगर स्टोन वापसी के बाद मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं तो करीब दो दशकों बाद उन्हें रिंग में कम्पीट करते हुए देखना काफी यादगार पल होगा। ऐसा लग रहा है कि आने वाले हफ्तों में इस रहस्य से पर्दा उठ जाएगा कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की WWE में वापसी होने वाली है या नहीं।