2- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को WWE में इन-रिंग वापसी नहीं करनी चाहिए: उन्हें अतीत में खतरनाक इंजरी हो चुकी है
WWE सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को गंभीर नेक इंजरी और कई नी इंजरी की वजह से साल 2003 में रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था। बता दें, साल 1997 में ओवन हार्ट द्वारा पाइलड्राइवर मूव दिए जाने की वजह से स्टोन कोल्ड को गर्दन में खतरनाक चोट लग गई थी और इस वजह से वो कुछ समय के लिए पैरालाइज भी हो गए थे।
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन वर्तमान समय में फिट हो चुके हैं लेकिन अगर वो मैच लड़ने के लिए WWE में वापसी करते हैं तो उनके एक बार फिर चोटिल होने का खतरा बना रहेगा। यही कारण है कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को WWE में अपनी इन-रिंग वापसी नहीं करनी चाहिए।
Edited by Subham Pal