WWE सुपरस्टार ओमोस (Omos) ने रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) के लिए ओपन चैलेंज दे दिया है। कुछ हफ्ते पहले ओमोस और कमांडर अजीज (Commander Azeez) के बीच स्टेयरडाउन देखने को मिला था इसलिए ऐसा लगा था कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में मैच कराने का प्लान कर रही है। हालांकि, ओमोस पिछले कुछ हफ्तों में कमांडर अजीज को सिंगल्स और हैंडीकैप मैचों में हरा चुके हैं।
हालिया रिपोर्ट्स की माने तो WrestleMania 38 में ओमोस का मैच बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले चोटिल होकर 4 महीने के लिए एक्शन से दूर हो गए थे इसलिए इतनी जल्दी उनकी वापसी की रिपोर्ट सामने आना हैरान करता है। ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले वापसी करके ओमोस का ओपन चैलेंज स्वीकार करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले vs ओमोस मैच होना चाहिए और 2 क्यों नहीं होना चाहिए।
1- WWE WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले vs ओमोस मैच होना चाहिए: ओमोस को इससे काफी फायदा हो सकता है
WWE सुपरस्टार ओमोस को अभी तक अपने अधिकतर मैच मिड कार्ड सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ने का मौका मिला है और ओमोस के अभी तक हुए अधिकतर प्रतिद्वंदी ताकत के मामले में उनके आगे कही नहीं टिक पाते हैं। यही कारण है कि इन सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने से ओमोस को ज्यादा फायदा नहीं हुआ था।
हालांकि, बॉबी लैश्ले एक मेन इवेंट स्टार हैं और वो काफी ताकतवर सुपरस्टार भी हैं। यही कारण है कि ओमोस का बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच काफी शानदार साबित हो सकता है और लैश्ले जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ने से ओमोस के कैरेक्टर को काफी फायदा होगा।
1- WWE WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले vs ओमोस का मैच नहीं होना चाहिए: इस मैच को बिल्ड करने के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है
WWE WrestleMania 38 से पहले Raw के एक ही एपिसोड का आयोजन कराना बाकी रह गया है और ओमोस को अभी तक उनका चैलेंजर नहीं मिल पाया है। संभव है कि अगले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले वापसी करते ओमोस का WrestleMania चैलेंज स्वीकार कर सकते हैं। हालांकि, Raw के एक एपिसोड में ही बॉबी लैश्ले vs ओमोस के मैच को बेहतरीन तरीके से बिल्ड करना संभव नहीं है।
देखा जाए तो किसी मैच की सफलता उस मैच के बिल्ड-अप पर काफी हद तक निर्भर करती है। चूंकि, बॉबी लैश्ले vs ओमोस का मैच बहुत बड़ा मैच है इसलिए इस मैच को सही बिल्ड-अप के बाद कराना चाहिए। यही कारण है कि इस मैच को WrestleMania 38 में कराने के बजाए सही बिल्ड-अप के साथ किसी दूसरे इवेंट में कराना चाहिए।
2- WWE WrestleMania 38 में ओमोस vs बॉबी लैश्ले का मैच होना चाहिए: यह ड्रीम मैच है
WWE Raw में कई महीने पहले टैग टीम मैच में बॉबी लैश्ले और ओमोस का आमना-सामना हुआ था। इस मैच में बॉबी लैश्ले की टीम के जीत के बाद ओमोस ने लैश्ले पर हमला कर दिया था और तभी से फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच होते हुए देखना चाहते हैं। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा।
चूंकि, WrestleMania को WWE का सबसे बड़ा शो माना जाता है इसलिए ड्रीम मैच कराने के लिए इस इवेंट से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती है। इस साल WrestleMania में एजे स्टाइल्स vs ऐज का भी ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि बॉबी लैश्ले vs ओमोस का ड्रीम मैच भी इस साल WrestleMania में होना चाहिए।
2- WWE WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले vs ओमोस का मैच नहीं होना चाहिए: इससे लैश्ले के डोमिनेंट छवि को नुकसान पहुंच सकता है
WWE में बॉबी लैश्ले की वापसी के बाद कंपनी को उन्हें डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करने में काफी समय लगा था। देखा जाए तो लैश्ले ने डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में अपने परफॉर्मेंस से अभी तक काफी प्रभावित किया है और वर्तमान समय में वो कंपनी के सबसे बड़े डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। वहीं, ओमोस की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक उनके खिलाफ लड़ने वाले सुपरस्टार्स का काफी बुरा हाल किया था और इससे उन सुपरस्टार्स के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा था।
ठीक इसी प्रकार, अगर बॉबी लैश्ले का मैच ओमोस के खिलाफ होता है तो संभव है कि WWE ओमोस को ताकतवर दिखाने के लिए उन्हें लैश्ले के खिलाफ आसानी से मैच जीतने के लिए बुक कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इससे लैश्ले के डोमिनेंट छवि को काफी नुकसान होगा। यही कारण है कि WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले vs ओमोस का मैच नहीं होना चाहिए।