WWE डे 1 (Day 1) में बिग ई (Big E) को फेटल 4वे मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस मैच में बिग ई (Big E) का सामना बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) से होने जा रहा है। बता दें, लैश्ले इस हफ्ते Raw में 3 अलग-अलग मैचों में रॉलिंस, ओवेंस और बिग ई को हराने के बाद Day 1 में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना पाए। View this post on Instagram Instagram Postइस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच होने जा रहा है और फेटल 4वे मैच होने की वजह से बिग ई के इस मैच के दौरान अपना टाइटल हारने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, बॉबी लैश्ले ने जिस तरह इस मैच में शामिल बाकी 3 सुपरस्टार्स को डोमिनेट किया है, वो यह मैच जीतकर नए चैंपियन बनने के बड़े दावेदार बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Day 1 में बिग ई को WWE चैंपियनशिप रिटेन करनी चाहिए और 2 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को नया चैंपियन बनना चाहिए।1- WWE Day 1 में बिग ई को टाइटल रिटेन करना चाहिए: वो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं View this post on Instagram Instagram Postबिग ई न्यू डे के दिनों से ही फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और WWE चैंपियन के रूप में फैंस बिग ई को पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि अगर बिग ई Day 1 में अपना टाइटल हारते हैं तो उनके टाइटल हारने से कई फैंस नाराज हो सकते हैं। यही कारण है कि Day 1 में बिग ई को फेटल 4वे मैच में जीत के लिए बुक करना चाहिए।हालांकि, बिग ई के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि इस मैच में केविन ओवेंस, बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस तीनों तगड़े सुपरस्टार हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच का अंत किस तरह होने वाला है और कौन सा सुपरस्टार इस मैच के विजेता के रूप में सामने आने वाला है।