2 कारण क्यों ब्रे वायट को AEW में जाना चाहिए और 2 क्यों उन्हें Impact Wrestling में कदम रखना चाहिए

ब्रे वायट के पास AEW या Impact Wrestling में जाने का मौका है
ब्रे वायट के पास AEW या Impact Wrestling में जाने का मौका है

WWE ने कुछ महीनों पहले ब्रे वायट (Bray Wyatt) को रिलीज कर दिया था। हर एक प्रशंसक के लिए यह चौंकाने वाली चीज़ थी क्योंकि ब्रे वायट काफी सालों से WWE में काम कर रहे थे और वो कंपनी का अहम हिस्सा थे। उनका द फीन्ड गिमिक हमेशा ही चर्चा का विषय रहता था। इसी वजह से वो WWE के टॉप सुपरस्टार्स में गिने जाते थे।

अचानक से उन्हें रिलीज किया जाना एक निराशाजनक चीज़ थी। बाद में बताया गया कि WWE ने पैसों की वजह से वायट को निकाला है। ब्रे के पास काफी टैलेंट है और वो किसी भी कंपनी में जाकर धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। अब वायट का नॉन-कंपीट क्लॉज खत्म होने वाला है और इसी वजह से उनके पास कई अन्य प्रमोशन्स में काम करने के विकल्प हैं।

इस दौरान वायट के AEW या Impact Wrestling में जाने की खबरें सामने आई रही है। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि ब्रे वायट को AEW में जाना चाहिए वहीं कुछ कारणों से लगता है कि उन्हें Impact Wrestling में कदम रखना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से ब्रे वायट को AEW में जाना चाहिए और 2 क्यों उन्हें Impact Wrestling में डेब्यू करना चाहिए।

2- AEW में जाना चाहिए: डार्क ऑर्डर का लीडर बनने के लिए

AEW की शुरुआत से ही डार्क ऑर्डर फैक्शन चर्चा का विषय है। डार्क ऑर्डर के पास शुरुआत में कोई लीडर नहीं था और इसके बाद मिस्टर ब्रोडी ली का AEW में डेब्यू हुआ। वो डार्क ऑर्डर के लीडर बने थे और उनके नेतृत्व में ग्रुप काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। हालांकि, वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए और इसके बाद से डार्क ऑर्डर के पास कोई लीडर नहीं है।

समय-समय पर इस फैक्शन के सदस्यों के बीच अनबन देखने को मिलती है। ब्रोडी और ब्रे काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। साथ ही वायट हमेशा सबसे अनोखे कैरेक्टर्स निभाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में वो डार्क ऑर्डर फैक्शन के नए लीडर बन सकते हैं। इसी वजह से उन्हें AEW में जल्द ही डेब्यू करना चाहिए।

2- Impact Wrestling में जाना चाहिए: रेटिंग्स के मामले में फायदा होगा

Impact Wrestling इस समय काफी ज्यादा संघर्ष कर रहा है। इस प्रमोशन को रेटिंग्स के मामले में काफी नुकसान हो रहा है। पिछले कुछ सालों में Impact Wrestling का कद लगातार गिरा है और इसका कारण टॉप सुपरस्टार्स की कमी है। पिछले कुछ समय में इस कंपनी का रोस्टर जरूर बेहतर हुआ है।

इसके बावजूद उन्हें कुछ ऐसे सुपरस्टार्स की जरूरत है जो उन्हें रेटिंग्स में फायदा करा सके। ब्रे वायट उनकी मदद कर सकते हैं। ब्रे वायट के द फीन्ड गिमिक की मदद से Raw को व्यूअरशिप के मामले में फायदा होता था। उसी तरह वो Impact Wrestling को भी अपने नए गिमिक से रेटिंग्स के मामले में मदद कर सकते हैं।

1- AEW में जाना चाहिए: डरावने कैरेक्टर्स की कमी है

AEW में रेसलिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इसी वजह से लगभग सभी सुपरस्टार्स के कैरेक्टर्स काफी साधारण रहते हैं और उनपर प्रशंसक उतना ध्यान नहीं देते हैं। इसी वजह से AEW को अब कैरेक्टर्स पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें ब्रे वायट को अपने साथ AEW में जोड़ना चाहिए।

वायट की रेसलिंग स्किल्स उतनी अच्छी नहीं है लेकिन उनके कैरेक्टर्स हमेशा ही फैंस का ध्यान खींचते हैं। AEW अभी रेसलिंग क्वालिटी के मामले में शानदार काम कर रहा है लेकिन कैरेक्टर्स के मामले में उन्हें सुधार करना होगा। ब्रे वायट के आने से AEW को जरूर फायदा मिलेगा।

1- Impact Wrestling में जाना चाहिए: टॉप सुपरस्टार्स की कमी है

Impact Wrestling का रोस्टर काफी ज्यादा खराब हो गया है। एक समय पर उनके पास एजे स्टाइल्स, बॉबी लैश्ले, समोआ जो, बॉबी रूड, स्टिंग समेत कई सारे बड़े सुपरस्टार्स हुआ करते थे। इसी वजह से Impact Wrestling (TNA) हमेशा चर्चा का विषय रहता था। हालांकि, अभी ऐसा कुछ नहीं है।

Impact Wrestling को ऐसे सुपरस्टार्स की जरूरत है जो ज्यादा से ज्यादा फैंस को आकर्षित कर पाए। इसी वजह से उन्हें ब्रे वायट को अपने साथ जोड़ना चाहिए। WWE से रिलीज होने के बाद से ब्रे वायट सभी के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं और अगर वो Impact Wrestling में डेब्यू करेंगे तो कंपनी को फायदा होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now