WWE ने कुछ महीनों पहले ब्रे वायट (Bray Wyatt) को रिलीज कर दिया था। हर एक प्रशंसक के लिए यह चौंकाने वाली चीज़ थी क्योंकि ब्रे वायट काफी सालों से WWE में काम कर रहे थे और वो कंपनी का अहम हिस्सा थे। उनका द फीन्ड गिमिक हमेशा ही चर्चा का विषय रहता था। इसी वजह से वो WWE के टॉप सुपरस्टार्स में गिने जाते थे।अचानक से उन्हें रिलीज किया जाना एक निराशाजनक चीज़ थी। बाद में बताया गया कि WWE ने पैसों की वजह से वायट को निकाला है। ब्रे के पास काफी टैलेंट है और वो किसी भी कंपनी में जाकर धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। अब वायट का नॉन-कंपीट क्लॉज खत्म होने वाला है और इसी वजह से उनके पास कई अन्य प्रमोशन्स में काम करने के विकल्प हैं।Spooky Punk 🎃@SebasPunk094Where would you like to see Bray Wyatt in AEW or Impact Wrestling? #WrestlingCommunity8:08 AM · Sep 29, 202114716Where would you like to see Bray Wyatt in AEW or Impact Wrestling? #WrestlingCommunity https://t.co/o4KS1ZMYxqइस दौरान वायट के AEW या Impact Wrestling में जाने की खबरें सामने आई रही है। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि ब्रे वायट को AEW में जाना चाहिए वहीं कुछ कारणों से लगता है कि उन्हें Impact Wrestling में कदम रखना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से ब्रे वायट को AEW में जाना चाहिए और 2 क्यों उन्हें Impact Wrestling में डेब्यू करना चाहिए।2- AEW में जाना चाहिए: डार्क ऑर्डर का लीडर बनने के लिए𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversIt’s Wednesday…Will it mean that AEW has let Bray Wyatt in??? 👀 Time will tell…#AEWDynamite #AEWonTNT9:30 AM · Sep 29, 202135549It’s Wednesday…Will it mean that AEW has let Bray Wyatt in??? 👀 Time will tell…#AEWDynamite #AEWonTNT https://t.co/YyHnvfesp3AEW की शुरुआत से ही डार्क ऑर्डर फैक्शन चर्चा का विषय है। डार्क ऑर्डर के पास शुरुआत में कोई लीडर नहीं था और इसके बाद मिस्टर ब्रोडी ली का AEW में डेब्यू हुआ। वो डार्क ऑर्डर के लीडर बने थे और उनके नेतृत्व में ग्रुप काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। हालांकि, वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए और इसके बाद से डार्क ऑर्डर के पास कोई लीडर नहीं है।समय-समय पर इस फैक्शन के सदस्यों के बीच अनबन देखने को मिलती है। ब्रोडी और ब्रे काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। साथ ही वायट हमेशा सबसे अनोखे कैरेक्टर्स निभाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में वो डार्क ऑर्डर फैक्शन के नए लीडर बन सकते हैं। इसी वजह से उन्हें AEW में जल्द ही डेब्यू करना चाहिए।