2 कारण क्यों पूर्व WWE Superstar Bray Wyatt को Judgement Day में शामिल होना चाहिए और 2 क्यों कारण क्यों नहीं होना चाहिए

..
क्या WWE में दिखेंगे फीन्ड ब्रे वायट और डीमन किंग एक साथ ?
क्या WWE में दिखेंगे फीन्ड ब्रे वायट और डीमन किंग एक साथ ?

WWE फैंस फिर से ब्रे वायट (Bray Wyatt) को WWE में देखने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला जिसके बाद फैंस वायट की WWE में वापसी का अनुमान लगा रहे हैं। वायट को जुलाई 2021 में WWE से रिलीज कर दिया गया था और इसके बाद से WWE में बहुत कुछ बदल चुका है।

एक नया डार्क फैक्शन जजमेंट डे देखने मिला, जिसके लीडर WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज थे। इस हफ्ते हुए Raw के एपिसोड में फिन बैलर के जजमेंट डे में शामिल होने के बाद रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट ने उनके साथ मिलकर ऐज को फैक्शन से बाहर निकाल दिया। इस आर्टिकल में हम 2 कारण जानेंगे कि क्यों ब्रे वायट को जजमेंट डे में शामिल होना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं होना चाहिए।

2- शामिल होना चाहिए: WWE में जजमेंट डे को नए लीडर की जरूरत है

जजमेंट डे के मेंबर्स ने अपने लीडर पर ही हमला कर दिया था
जजमेंट डे के मेंबर्स ने अपने लीडर पर ही हमला कर दिया था

जजमेंट डे से हॉल ऑफ फेमर ऐज को निकाल देने के बाद इस फैक्शन का कोई भी लीडर नहीं है। फिन बैलर को अगला लीडर बनाया जा सकता है। वो सभी मेंबर्स की तुलना में ज्यादा अनुभवी हैं। डेमियन प्रीस्ट भी फैक्शन के कारण लीडर बन सकते हैं। रिया रिप्ली भी उनके प्रभावी लुक के कारण इस फैक्शन की प्रमुख बन सकती हैं।

WWE में वापसी के बाद ब्रे वायट इस फैक्शन के नए लीडर बन सकते हैं। वायट पहले भी 'वायट फैमिली' के लीडर रह चुके हैं। इस ग्रुप ने पूरे WWE में अपना दबदबा बनाए रखा था और वायट फैमिली ज्यादा खतरनाक भी थी। वायट की लीडरशिप में इस फैक्शन के सभी मेंबर्स टॉप लेवल के स्टार बन सकते हैं।

2- शामिल नहीं होना चाहिए : वायट की अपने WWE करियर में पहले ही ज्यादातर पार्टनरशिप होना

द वायट फैमिली काफी प्रसिद्ध हुई थी
द वायट फैमिली काफी प्रसिद्ध हुई थी

ब्रे वायट किसी फैक्शन या ग्रुप के साथ काम करने में बहुत ही माहिर हैं। वायट ने WWE में कई सुपरस्टार्स जैसे ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलेक्सा ब्लिस के साथ टीमअप किया है। बता दें कि वायट, हस्की हैरिस गिमिक में नेक्सस के मेंबर भी थे।

ब्रे वायट ने अपने करियर में ज्यादातर समय किसी ना किसी के साथ पार्टनरशिप की है। इसी कारण कुछ लोग उन्हें जजमेंट डे के साथ जुड़ता हुआ देखना चाहते हैं। हालांकि, उन्हें अपने दम पर टॉप स्टार की तरह ही अकेले लड़ना चाहिए। ब्रे वायट (द फीन्ड) के किसी भी कैरेक्टर को साथ की जरूरत नहीं है।

1- शामिल होना चाहिए : द फीन्ड इस फैक्शन को और भी खतरनाक बना देंगे

डेमियन प्रीस्ट, रिया रिप्ली और फिन बैलर ने बेरहमी के साथ ऐज पर हमला करके जजमेंट डे के अस्तित्व को ही बदलकर रख दिया। पहले इस फैक्शन के लीडर ऐसे दिग्गज थे जो नए सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने में सक्षम थे। बैलर, प्रीस्ट और रिप्ली बहुत ही काबिल हैं लेकिन तीनों हॉल ऑफ फेमर ऐज की तरह बिल्कुल भी नहीं हैं।

ब्रे वायट के शामिल होने से इस फैक्शन की खोई हुई विश्वसनीयता फिर से वापस आ जाएगी। भले ही ब्रे वायट, ऐज जितने अनुभवी नहीं हैं लेकिन वो 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। इसके अलावा वो कई बार बड़े शोज़ को मेन इवेंट कर चुके हैं। वो एक अच्छे लीडर बन सकते हैं।

1- शामिल नहीं होना चाहिए: ब्रे वायट को बेबीफेस होना चाहिए

ब्रे वायट, जॉन सीना के साथ मैच के दौरान
ब्रे वायट, जॉन सीना के साथ मैच के दौरान

जजमेंट डे में ब्रे वायट के शामिल नहीं होने का प्रमुख कारण फैक्शन का हील होना है। हालांकि, ब्रे वायट भी पहले हील कैरेक्टर में दिख चुके हैं और सभी को उनका यह किरदार भी खूब पसंद आता था। WWE यूनिवर्स को उनकी वापसी की बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं।

फैंस के इतने प्यार के बाद ब्रे वायट को निश्चित रूप से बेबीफेस बनकर ही वापसी करनी चाहिए।कई लोग यह मान रहे हैं कि ब्रे वायट वापसी के बाद जजमेंट डे का हिस्सा बनेंगे लेकिन वो जजमेंट डे के खिलाफ ऐज का साथ भी दे सकते हैं। दोनों को साथ देखना सही मायने में काफी रोचक रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।