Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस समय कंधे की चोट की वजह से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। हालांकि, चोटिल होने से पहले वो अपने WWE रन के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे थे। कोडी रोड्स ने इस साल WrestleMania 38 में वापसी की थी।WrestleMania 38 में उनका सामना सैथ रॉलिंस से हुआ था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद वो लगातार सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। Hell in a Cell में मैच से पहले वो चोटिल हो गए थे। चोट के बाद भी कोडी रोड्स ने इस मैच में जीत हासिल की थी। इस चोट की वजह से अभी वो WWE से दूर हैं। उम्मीद की जा रही थी कि वो रोमन रेंस को हराकर अगले फेस स्टार बन सकते हैं लेकिन चोट की वजह से ऐसा नहीं हो सका। इसलिए आइए जानते हैं, वो 2 कारणों के बारे में क्यों कोडी को रोमन रेंस को टाइटल मैच में हराना चाहिए और 2 कारण क्यों उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। 2- रोमन रेंस को टाइटल मैच में हराना चाहिए: वापसी के बाद उन्हें कोई हरा नहीं सका हैMessiah ✟@TheWweMessiahCODY RHODES PHENOMENAL RETURN AT WRESTLEMANIA gave us one of the greatest entrances we’ve ever seen !15019CODY RHODES PHENOMENAL RETURN AT WRESTLEMANIA gave us one of the greatest entrances we’ve ever seen ! https://t.co/Getemvnt8GWrestleMania 38 में वापसी के बाद से ही कोडी रोड्स को कोई भी स्टार हरा नहीं सका है। अपने रिटर्न के बाद वो लगातार सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। इस स्टोरीलाइन में उन्होंने तीन मैचों में सैथ रॉलिंस को हराया है। सैथ रॉलिंस उस समय कंपनी के टॉप स्टार थे।उन्होंने केविन ओवेंस और ऑस्टिन थ्योरी जैसे स्टार्स को भी हराया है। उनका सामना अभी तक WWE के कई स्टार्स से नहीं हुआ है लेकिन कंपनी उनकी बुकिंग को लेकर काफी ज्यादा सतर्क है। इसका कारण यह भी हो सकता है कि वो कोडी रोड्स को रोमन रेंस को हराने के लिए तैयार कर रहे हैं। वापसी के बाद रोड्स कुछ और जीत हासिल करके रोमन को चुनौती दे सकते हैं। 2- रोमन रेंस को नहीं हराना चाहिए: उनका समय बीत चुका हैchey ⚡️@womenswrestli17seth rollins, cody rhodes and jey uso are literally the only believable options to dethrone roman reigns, yup!4083286seth rollins, cody rhodes and jey uso are literally the only believable options to dethrone roman reigns, yup! https://t.co/BtJzxz28cWWWE में रिटर्न के बाद कोडी रोड्स काफी ज्यादा पॉपुलर थे। फैंस हर जगह पर उनका सपोर्ट कर रहे थे। उनके रिटर्न पर फैंस का रिएक्शन यादगार था। हालांकि, अब चोट की वजह से उनका मोमेंटम काफी ज्यादा टूट गया है। फैंस लगातार रोमन रेंस को ही चैंपियन के रूप में पसंद कर रहे हैं।कोडी इस समय चोट की वजह से रिंग से भी दूर हैं। ऐसे में अब उनके लिए वापसी के बाद फिर से वहीं मोमेंटम बनाना मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा लगातार नए स्टार्स मेन इवेंट सीन में अपनी जगह बना रहे हैं, जिस वजह से भी अब उनका समय निकलता हुआ दिख रहा है। इस कारण से वो शायद ही रेंस को हरा पाएंगे। 1- रोमन रेंस को टाइटल मैच में हराना चाहिए: ट्राइबल चीफ हमेशा चैंपियन नहीं रह सकते𝗞𝗔𝗠𝗠𝗬 ⭕️ WRESTLING@kammy_wrestlingI have discovered the rarest Cody Rhodes render of all time1I have discovered the rarest Cody Rhodes render of all time https://t.co/GNYLqEyGB5इसमें कोई भी शक नहीं है कि रोमन रेंस इस समय प्रो-रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार हैं। हालांकि, वो हमेशा WWE चैंपियन नहीं रह सकते हैं। ऐसे में WWE को किसी और स्टार को भी पुश देना होगा। इस भूमिका में कोडी रोड्स आसानी से नज़र आ सकते हैं, क्योंकि वो अब बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। कोडी अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं। कोडी रोड्स अपने कैरेक्टर की वजह से इस समय फैंस के पसंदीदा बने हुए हैं। इसके अलावा उनकी प्रोमो स्किल्स भी काफी ज्यादा अच्छी है। वो कंपनी के अगले चैंपियन बन सकते हैं और रोमन रेंस के टाइटल रन को रोक सकते हैं। 1- रोमन रेंस को नहीं हराना चाहिए: ट्रिपल एच को ही आखिरी फैसला करना है✨𝕽𝖔𝖇 ✨@x_rob_Cody Rhodes did a whole promo on why he came back to WWE . When Cody returned he was the hottest babyface in the company ( do not lie to yourselves and say he wasn’t ) his merch sales were doing Cena numbers . Cody’s story is winning the big one, the title his father never won .146Cody Rhodes did a whole promo on why he came back to WWE . When Cody returned he was the hottest babyface in the company ( do not lie to yourselves and say he wasn’t ) his merch sales were doing Cena numbers . Cody’s story is winning the big one, the title his father never won . https://t.co/GXAsaGxEEWWWE से 2016 में अलग होने के बाद कोडी रोड्स ने शानदार काम किया था। उन्हें पूरी दुनिया की लगभग हर एरीना में एक दमदार रिएक्शन मिल रहा था। विंस उन्हें WWE में वापस लाने के लिए खुद मिलने गए थे, जिसके बाद कोडी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। आप भी जानते होंगे कि कोडी कई बार AEW में ट्रिपल एच पर शॉट्स ले चुके हैं। Double or Nothing 2019 में उन्होंने हथौड़े से एक सिंघासन को तोड़ा था, जो सीधे तौर पर ट्रिपल एच की तरफ इशारा था। अब ट्रिपल एच क्रिएटिव हेड हैं, तो वो कोडी रोड्स को टाइटल पिक्चर से दूर सकते हैं। ऐसे में शायद वो रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन को नहीं रोक पाएं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।