#)इंडिपेंडेंट सर्किट में एक्टिव रह सकते हैं - WWE में वापस नहीं आना चाहिए
एक समय था जब प्रो रेसलर्स के पास काम करने के लिए WWE के अलावा बहुत कम विकल्प मौजूद होते थे। मगर अब AEW, Impact Wrestling और ROH समेत कई प्रमोशंस अच्छा फैनबेस तैयार कर चुके हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि AEW में कोडी रोड्स ने उस तरह की रेसलिंग की, जैसी उन्होंने WWE में कभी नहीं की थी।
उनके हार्डकोर रेसलिंग मैचों ने दुनिया भर के फैंस का दिल जीता, मगर WWE में बहुत कम मौकों पर इस तरह की रेसलिंग देखी जाती है। इसलिए शायद कोडी का रेसलिंग स्टाइल WWE से मेल ना खाए, इसलिए उन्हें एक इंडिपेंडेंट रेसलर बनने के विकल्प पर भी ध्यान देना चाहिए।
Edited by Aakanksha