AEW की स्थापना और उसे दुनिया के टॉप प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने कंपनी को छोड़कर सबको चौंका दिया है। केवल कोडी ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी ब्रैंडी रोड्स (Brandi Rhodes) ने भी प्रमोशन को छोड़ने का निर्णय लिया।Cody Rhodes@CodyRhodes8:33 AM · Feb 15, 2022213803052https://t.co/iyKVg1nVpmकोडी और ब्रैंडी रोड्स AEW में क्रमशः एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और चीफ ब्रांड ऑफिसर के पद पर बने हुए थे। इतने ऊंचे पद पर रहने के बाद भी उनका कंपनी को छोड़ने का फैसला प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा। अब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कोडी जल्द ही WWE में वापसी कर सकते हैं।हालांकि कोडी ने खुद अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावनाएं अत्यधिक हैं कि वो विंस मैकमैहन के प्रमोशन में वापस आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 2 कारणों के बारे में आपको बताएंगे, जिनसे कोडी रोड्स को WWE में वापस आना चाहिए और 2 क्यों नहीं आना चाहिए।#)AEW के जरिए खुद को टॉप सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर चुके हैं - वापस आना चाहिएMATT HARDY@MATTHARDYBRANDThank you, @CodyRhodes.. For everything you’ve done to bring @AEW into existence. The wrestling industry is a better place because of you. Godspeed, my fellow father & wrestler.4:59 AM · Feb 16, 20224987297Thank you, @CodyRhodes.. For everything you’ve done to bring @AEW into existence. The wrestling industry is a better place because of you. Godspeed, my fellow father & wrestler. https://t.co/FJIknu6nUnइस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि कोडी रोड्स पहले भी WWE में काम कर चुके हैं, लेकिन अपने करियर में अधिकांश समय उन्हें एक मिड-कार्ड रेसलर के रूप में दिखाया गया। वहीं 2019 में AEW की शुरुआत के बाद कोडी एक बड़े सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए। उन्होंने ना केवल अपनी इन-रिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया बल्कि 3 बार TNT चैंपियन भी बने।डार्बी एलिन, क्यूटी मार्शल और क्रिस जैरिको समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ उनकी फ्यूड्स यादगार रहीं। उन्होंने AEW में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट के पद पर बने रहने के साथ एक इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में भी फैंस का खूब मनोरंजन किया।खास बात ये रही कि लोगों ने भी उन्हें एक टॉप परफॉर्मर के रूप में स्वीकार किया और उन्हें मिलने वाला रिस्पॉन्स हमेशा जबरदस्त रहा। इस बात में कोई संदेह नहीं कि उनकी स्टार पावर में इजाफा हुआ है, जिससे वो WWE के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।