WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) वर्तमान समय में Raw का हिस्सा हैं। इस ब्रांड में प्रीस्ट लंबे समय से यूएस चैंपियन बने हुए हैं और यूएस चैंपियन के रूप में उन्होंने रोस्टर पर अपना दबदबा स्थापित किया है। बता दें, प्रीस्ट ने WWE SummerSlam में शेमस (Sheamus) को हराकर इस टाइटल पर कब्जा किया था और उन्हें यूएस चैंपियन बने हुए 115 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं।हालांकि, प्रीस्ट ने अपने प्रतिद्वंदियों पर जिस तरह दबदबा बनाया है, ऐसा लग रहा है कि उनसे टाइटल जीत पाना काफी मुश्किल होगा। वर्तमान समय में प्रीस्ट का डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड के साथ फ्यूड शुरू हो चुका है और यह देखना रोचक होगा कि इस फ्यूड के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स प्रीस्ट को कितनी टक्कर दे पाते हैं। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों डेमियन प्रीस्ट को साल 2022 में यूएस टाइटल हार जाना चाहिए और 2 कारण क्यों टाइटल नहीं हारना चाहिए।1- WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को साल 2022 में अपना टाइटल नहीं हारना चाहिए: लंबे समय से पिन ना होने का रिकॉर्ड टूट सकता है View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट के WWE मेन रोस्टर में आने के बाद से ही उन्हें काफी प्रोटेक्ट किया गया है। प्रीस्ट को आखिरी बार अप्रैल 2021 में पिन किया गया था और बता दें, द मिज ने बेईमानी से हैंडीकैप मैच में प्रीस्ट को पिन करके मैच जीता था। वर्तमान समय में प्रीस्ट के अपने कैरेक्टर में बदलाव करने की वजह से उन्हें हराना और भी मुश्किल हो चुका है।WWE@WWEName this team.@FinnBalor & @ArcherOfInfamy are in action RIGHT NOW on #WWERaw!8:04 AM · Dec 14, 20213224373Name this team.@FinnBalor & @ArcherOfInfamy are in action RIGHT NOW on #WWERaw! https://t.co/A6fuUm3jveहालांकि, अगर प्रीस्ट को साल 2022 में WWE यूएस टाइटल हारने के लिए बुक किया जाता है तो संभव है कि दूसरा सुपरस्टार उन्हें पिन करके उनसे टाइटल जीत जाए। इस प्रकार, प्रीस्ट का लंबे समय से पिन ना होने का रिकॉर्ड टूट जाएगा। देखा जाए तो फिलहाल डेमियन प्रीस्ट की पिन ना होने की स्ट्रीक बनी रहनी देनी चाहिए और यही कारण है कि उन्हें साल 2022 में भी यूएस चैंपियन बने रहने देना चाहिए।