ज़ेवियर वुड्स क्राउन को डिज़र्व करते हैं - जीत नहीं होनी चाहिए
2021 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट में द न्यू डे के दोनों मेंबर्स कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स शामिल हैं। द न्यू डे में उनके पूर्व साथी रहे बिग ई मौजूदा WWE चैंपियन हैं, वहीं कोफी भी पूर्व WWE चैंपियन बन चुके हैं। बिग ई और किंग्सटन ने अन्य सिंगल्स टाइटल भी जीते हैं, लेकिन वुड्स इस टीम के अकेले मेंबर हैं जिन्होंने अभी तक कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीता है।
इसलिए फैंस वुड्स को भी एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर बड़ी उपलब्धि हासिल करते देखना चाहते हैं। इससे ना केवल फैंस के लिए ये लम्हा यादगार बन जाएगा बल्कि वुड्स भी एक महान उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।
Edited by Aakanksha