WWE पिछले काफी समय से 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही है, जिसके विजेता को एक क्राउन दिया जाता है और किंग की उपाधि भी दी जाती है। इस टूर्नामेंट को ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), बुकर टी (Booker T) और ब्रेट हार्ट (Bret Hart) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स भी जीत चुके हैं।आखिरी बार ये टूर्नामेंट 2019 में हुआ था, जिसमें हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) ने जीत दर्ज कर किंग की उपाधि हासिल की थी। उसके 2 साल बाद 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट की वापसी हुई है, जिसमें फिन बैलर (Finn Balor), सिजेरो (Cesaro) और जिंदर महल (Jinder Mahal) जैसे नामी सुपरस्टार्स को शामिल किया गया।WWE@WWE🇨🇭💪#SmackDown #KingOfTheRing @WWECesaro7:04 AM · Oct 9, 2021582133🇨🇭💪#SmackDown #KingOfTheRing @WWECesaro https://t.co/FbWQL7t06Oइस हफ्ते SmackDown में इस टूर्नामेंट के 2 मैच लड़े गए, जिनमें से एक में बैलर ने सिजेरो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है। इस आर्टिकल में हम उन 2 कारणों से आपको अवगत कराएंगे कि क्यों बैलर को इस टूर्नामेंट में जीत मिलनी चाहिए और 2 क्यों नहीं मिलनी चाहिए।WWE मेन रोस्टर में आने के बाद अच्छा मोमेंटम मिला - जीतना चाहिएWWE@WWE.@FinnBalor advances to the #KingOfTheRing semifinals!#SmackDown7:13 AM · Oct 9, 20213191446.@FinnBalor advances to the #KingOfTheRing semifinals!#SmackDown https://t.co/QBpLfBZnvdफिन बैलर को साल 2019 में NXT में वापस भेज दिया गया था, लेकिन इस साल 16 जुलाई के SmackDown एपिसोड में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में मेन रोस्टर में वापसी की थी। आते ही उनका रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होना संकेत दे रहा था कि WWE ने बैलर के लिए खास प्लान तैयार किए हैं।उन्होंने 2 बार रेंस को चैलेंज किया, लेकिन दोनों मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी। हार के बावजूद उन्हें यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड में बड़े सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया गया था। उन्हें अच्छा मोमेंटम हासिल है और उनकी स्टार पावर भी टूर्नामेंट में शामिल अन्य सुपरस्टार्स से अधिक है। इसलिए अन्य रेसलर्स के बजाय बैलर की जीत कंपनी के लिए अधिक फायदेमंद रह सकती है।