पहले ही राउंड में सिजेरो जैसे टॉप सुपरस्टार को हराया - जीत मिलनी चाहिए
काफी लोगों को लग सकता है कि WWE ने 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के ब्रैकेट को खराब तरीके से तैयार किया है। सिजेरो vs फिन बैलर मैच टूर्नामेंट के फाइनल में जबरदस्त धमाल मचा सकता था, लेकिन कंपनी ने उसे पहले राउंड के लिए बुक किया, जिसमें बैलर जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश कर गए हैं।
आपको याद दिला दें कि स्विस सुपरस्टार को इस साल मेन इवेंट स्टेटस देने का प्रयास किया गया था और अभी भी उनकी गिनती कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में की जाती है। उस लिहाज से सिजेरो को पहले राउंड में हार के लिए बुक करने का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा। इसलिए बैलर की उनके जैसे टॉप सुपरस्टार के खिलाफ जीत उन्हें टूर्नामेंट में जीत का प्रबल दावेदार बना रही है।
Edited by Aakanksha